Jofra Archer Record: जोफ्रा आर्चर सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने, एंडरसन का 21 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
Afghanistan vs England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे तेज 50 विकेट लेकर पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
By ArbindKumar Mishra | February 26, 2025 7:55 PM
Afghanistan vs England: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना डाला. ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. एंडरसन ने 5 मई 2004 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने यह उपलब्धि 31 मैचों में हासिल की थी. जबकि जोफ्रा आर्चर ने 50 विकेट केवल 30 वनडे मैच खेलकर ले लिए हैं.
इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले टॉप 7 गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर – 30 मैच जेम्स एंडरसन – 31 मैच स्टीफन जेम्स हार्मिसन – 32 मैच स्टीवन थॉमस फिन – 33 मैच डैरेन गफ – 34 मैच स्टुअर्ट क्रिस्टोफर जॉन ब्रॉड – 34 मैच जेम्स कुल्लुम ट्रेडवेल – 35 मैच
जोफ्रा आर्चर वनडे में ले चुके हैं 52 विकेट
जोफ्रा आर्चर ने अबतक वनडे में 52 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने 3 मई 2019 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे में एक बार पांच विकेट भी लिए हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 64 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में केवल 7 विकेट गवांकर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.