Kane Williamson Ruled out of ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके दाएं घुटने पर चोट लगी थी. इस चोट के चलते विलियमसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, मंगलवार को जब उनका स्कैन हुआ तो पता चला कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट टूट गया है और इससे उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत है. इस सर्जरी की वजह से वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें