IPL 2025 में रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर क्यों खेले? किसका था ये फैसला; MI के कर्ण शर्मा ने खोला राज

Rohit Sharma as Impact Player in IPL 2025: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने ज्यादातर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा. फैन्स उन्हें मैदान पर एक्टिव रोल में और कप्तान हार्दिक पांड्या को सलाह देते देखना चाहते थे. पूर्व खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने बताया कि यह फैसला किसका था, ताकि संतुलित टीम संयोजन बना रहे.

By Anant Narayan Shukla | July 22, 2025 10:20 AM
an image

Why Rohit Sharma Played as Impact Player in IPL 2025: आईपीएल 2025 के हालिया सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के लिए रोहित शर्मा ज्यादातर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले. लेकिन उनके कुछ प्रशंसकों को यह फैसला बिल्कुल रास नहीं आया. वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान में सक्रिय रूप से खेलते हुए और कप्तान हार्दिक पांड्या को अहम सुझाव देते हुए देखना चाहते थे. हालांकि वे मैदान से बाहर जरूर एमआई पलटन को सलाह देते नजर आए, लेकिन मैदान के अंदर तो पांड्या ही फैसला कर रहे थे. हालांकि यह फैसला किसका था कि रोहित जैसे दिग्गज को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जाए.

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर और मौजूदा मुंबई इंडियंस के सदस्य कर्ण शर्मा ने खुलासा किया कि रोहित को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला टीम मैनेजमेंट का था. ज्यादातर मौकों पर रोहित बल्लेबाजी करने के बाद ‘इंपैक्ट आउट’ कर दिए जाते थे या फिर पारी के आधे हिस्से में कूलिंग रूम में बैठे रहते थे. कर्ण शर्मा ने एक पॉडकास्ट में कहा, “नहीं, ऐसा नहीं था कि उन्होंने खुद ये फैसला लिया. सबसे पहले तो यह मैनेजमेंट का फैसला था. मेरा मतलब है, पूरी टीम की सामूहिक सोच थी कि रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जाए. लेकिन सोचिए, अगर वह इंपैक्ट प्लेयर नहीं होते, तो फिर किसे बाहर किया जाता? टीम में आधे से ज्यादा खिलाड़ी ऑलराउंडर्स हैं और उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता. इसलिए यह पूरी तरह से मैनेजमेंट का निर्णय था.”

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने कहा, “मेरा मुंबई इंडियंस से नफरत का स्तर अब और बढ़ता जा रहा है.”

IPL 2025 में रोहित का प्रदर्शन और मैदान पर उपस्थिति

मुंबई इंडियंस के लिए 15 पारियों में रोहित शर्मा ने 418 रन बनाए, उनका औसत करीब 30 रहा और स्ट्राइक रेट 149.28. उन्होंने चार अर्धशतक जमाए, जिसमें 81 रन की बेस्ट पारी भी शामिल रही. हालांकि रोहित को इंपैक्ट आउट कर दिया जाता था, लेकिन वे कई बार 9 से 10 ओवर तक फील्डिंग करते थे. यानी उनका योगदान मैच में बना रहता था, चाहे वे डगआउट में हों या मैदान पर. ज्यादातर बार वे पावरप्ले (पहले 6 ओवर) या 10 ओवर के बाद इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आते थे. 

रोहित शर्मा की वापसी कब होगी?

आईपीएल के दौरान ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, वे पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब वे वनडे क्रिकेट में ही टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे.  फिलहाल बांग्लादेश सीरीज को कैंसल कर दिया गया है, एशिया कप पर संकट है, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं. उनका लक्ष्य है खुद को पूरी लय में लाकर 2027 वनडे वर्ल्ड कप (जो दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है) के लिए तैयार करना.

इन्हें भी पढ़ें:-

‘सुरसा के मुंह जैसा’ खड़ा है आंकड़ा, क्या शुभमन गिल बदल पाएंगे भारतीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास?

कौन है ये शख्स, जिसके सामने बुमराह हुए नतमस्तक? श्मशान से टीम इंडिया तक; कहानी जान दहल जाएगा दिल

‘बहुत तकलीफ होती है जब…’ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोले मोहम्मद सिराज, इस मोमेंट को बताया दिल तोड़ने वाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version