रविवार को अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत महाराज टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की. 35 वर्षीय महाराज पिछले नौ वर्षों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान वह धीरे-धीरे टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह मील का पत्थर तब छुआ जब उन्होंने 34वें ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन को स्टंप आउट करवाया, जिसे विकेटकीपर काइल वेर्रायने ने पूरा किया. उन्होंने जिम्बाब्वे के शतकवीर सीन विलियम्स (137 रन) और तनाका चिवांगा को भी अपना शिकार बनाया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट
दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 8 गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन वे सभी तेज गेंदबाज थे. केशव महाराज पहले स्पिनर हैं, जिन्होंने 200 विकेटों का आंकड़ा पार किया है. प्रोटियाज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टेन के नाम पर 439 शिकार हैं, जबकि दूसरे नंबर पर शॉन पोलॉक हैं, जिन्होंने 421 विकेट लिए थे. बाएं हाथ के स्पिनर महाराज अब 59 टेस्ट मैचों में 202 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम 11 बार पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है. महाराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 166 मैचों में 631 विकेट ले चुके हैं.
ZIM vs SA 1st मैच का अब तक हाल
मैच की बात करें, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 418/9 पर घोषित की थी, जिसमें लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने डेब्यू मैच में 153 रन बनाकर इतिहास रचा, उनके साथ ही कॉर्बिन बॉश ने भी सेंचुरी जड़ी और इसी मैच में अपना टेस्ट पदार्पण कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने भी सबसे तेज साउथ अफ्रीकी फिफ्टी भी जड़ दी. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 251 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका की लीड 216 रन की हो चुकी है और वह बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.
नेट पर हरप्रीत बरार की मौजूदगी ने सभी को चौंकाया, गिल का है इसमें हाथ
‘मेरा बैट किसने तोड़ा?’ नेट पर सिराज ने दिखाया गुस्सा तो हंस पड़े टीम के साथी
Shefali Jariwala की मौत के बाद, भारतीय क्रिकेटर के साथ डांस का पुराना वीडियो वायरल