पोलार्ड ने इस मैच से पहले 699 टी20 मैच खेले थे, 700 मैचों के शानदार आंकड़े वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ड्वेन ब्रावो से वे पूरे 118 मुकाबले आगे हैं. फिलहाल पोलार्ड की टीम की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं और यह सीजन अमेरिका की धरती पर वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी के लिए बेहद खास साबित हो रहा है.
अन्य खिलाड़ी, जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा मैच
ड्वेन ब्रावो ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 582 मैच खेले हैं. इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 557 टी-20 मैच दर्ज हैं. चौथे स्थान पर 556 मैचों के साथ वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम आता है, जबकि पांचवें स्थान पर एक और कैरेबियाई खिलाड़ी सुनील नरेन मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक 551 मुकाबले खेले हैं.
विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
1. कीरोन पोलार्ड- 700 मैच
2. डीजे ब्रावो- 582 मैच
3. शोएब मलिक- 557 मैच
4. आंद्र रसेल- 556 मैच
5. सुनील नरेन- 551 मैच
6. डेविड मिलर- 530 मैच
7. एलेक्स हेल्स- 500 मैच
पोलार्ड का टी20 करियर
2022 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कीरोन पोलार्ड ने टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए 101 मैच खेले. उन्होंने 189 आईपीएल मैचों में भी शिरकत की. उनकी ऑलराउंड क्षमताएं और विश्वभर में विभिन्न लीगों में निरंतर प्रदर्शन उन्हें टी-20 के सबसे भरोसेमंद सितारों में शुमार करती हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 150.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 13,664 रन और 328 विकेट दर्ज हैं, जो उन्हें टी-20 क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनाते हैं. पोलार्ड के नाम पर 1 शतक और 61 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
मेजर लीग क्रिकेट 2025 मैच का हाल
वहीं मेजर लीग क्रिकेट 2025 की बात करें, तो एमआई न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. पोलार्ड ने गेंद से 2 विकेट झटके और बल्लेबाजी में सिर्फ 16 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद लौटे, हालांकि उनकी टीम को 47 रन से हार झेलनी पड़ी. अब तक इस सीजन में उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 32.33 के औसत और 190.19 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं.
उनके पास ताकत थी, समर्थन था, इसलिए…, जय शाह पर पहली बार बोले गांगुली, बताया BCCI में कैसा था दोनों का तालमेल
दो शतक लगाने वाले ऋषभ पंत पर ICC की नजर टेढ़ी, 24 महीने बाद इस गलती पर मिली फटकार-सजा
शतक से चूके पाकिस्तानी के साथ खेल रहे ईशान, नाम पर हुआ डिस्कशन, तिलक वर्मा शतक के नजदीक; County Cricket बिग मोमेंट्स