एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर ने रचा इतिहास, दो लगातार ओवर और 8 गेंद में ही ढाया कहर
Two Hat Tricks in a Match by Kishor Kumar Sadhak: स्पिनर किशोर कुमार साधक ने एक ही मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए उन्होंने केसग्रेव के खिलाफ 6 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन से उनकी टीम ने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन छह में 7 विकेट से जीत दर्ज की.
By Anant Narayan Shukla | July 11, 2025 7:01 AM
Two Hat Tricks in a Match by Kishor Kumar Sadhak: किसी गेंदबाज का हैट्रिक लेना एक सपना होता. तीन लगातार गेंदों पर तीन विकेट-एक सुखद अहसास देता है, लेकिन एक ही मैच में किसी गेंदबाज को दो हैट्रिक मिल जाए, ये तो सोने पर सुहागा जैसी वाली फीलिंग हो जाएगी. जी हां ऐसा ही हुआ है, एक गेंदबाज ने एक ही मैच में दो हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. स्पिन गेंदबाज किशोर कुमार साधक ने क्रिकेट इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ही मैच में लगातार दो ओवरों में दो हैट्रिक लेकर यह अनोखा कारनामा किया. इंग्लैंड में इप्सविच एंड कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए, इप्सविच निवासी साधक ने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन छह के मुकाबले में केसग्रेव के खिलाफ 6 विकेट लेकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.
जिन छह बल्लेबाजों को आउट किया उनमें से पांच को बोल्ड किया गया जबकि एक बल्लेबाज कैच आउट हुआ. स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें तो खास बात यह रही कि इनमें से 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इसके अलावा साधक ने एक रन आउट में भी योगदान दिया, जब उन्होंने जसकरण सिंह को पवेलियन भेजा. अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 6 ओवर में 20 रन दिए. गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी साधक ने अहम भूमिका निभाई. 139 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. उनकी टीम ने यह लक्ष्य 21 ओवर में हासिल कर लिया.
एक ही मैच में दो हैट्रिक लेने का इतिहास
साधक से पहले अब तक केवल दो बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में दो हैट्रिक ली हैं. पिछली बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 2017 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड मुकाबले में किया था. उससे पहले 113 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में दो हैट्रिक ली थीं. हालांकि इन दोनों ही मामलों में विकेट दो अलग-अलग पारियों में आए थे, जबकि किशोर साधक ने एक ही पारी और लगातार दो ओवरों में छह विकेट लेकर यह उपलब्धि और भी खास बना दी.
Rare feat (witnessed 113 years ago) accomplished by Kishor Kumar Sadhak on 5 July 2025 in Two Counties – Division 6 match for @IPSCOLCC.
मैच के बाद बीबीसी एसेक्स के अराउंड द विकेट कार्यक्रम में बातचीत करते हुए साधक ने कहा, “मैच के बाद मेरे पास ढेर सारे फोन कॉल आए. हम एक रेस्टोरेंट गए, वहां खाना-पीना हुआ और लगभग ढाई घंटे तक जश्न मनाया. यह बहुत ही शानदार पल था.” उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने देखा कि बल्लेबाज बोल्ड हुआ, तो ऐसा लगा जैसे मैं आसमान में उड़ रहा हूं. यह एक अद्भुत अनुभव था.” हालांकि साधक ने यह भी स्वीकार किया कि टीम में उनकी जगह पक्की नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं टीम शीट पर सबसे पहला नाम हूं, लेकिन हां, अब प्राथमिकता में जरूर रहूंगा.”