विराट के बाद अब KL Rahul चोटिल, घरेलू मैचों में पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं

KL Rahul: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जिसके कारण वह गुरुवार से यहां पंजाब के खिलाफ शुरू होने वाले कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो सकते हैं.

By Anant Narayan Shukla | January 18, 2025 2:58 PM
an image

KL Rahul: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जिसके कारण वह गुरुवार से यहां पंजाब के खिलाफ शुरू होने वाले कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो सकते हैं. राहुल ने बीसीसीआई के चिकित्सा दल को इस मुद्दे पर अपनी चिंता से अवगत कराया है और वे फिलहाल उनकी निगरानी कर रहे हैं. राहुल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हाथ में भी चोट लग गई थी. इससे पहले विराट कोहली ने गर्दन में मोच के कारण रणजी मैचों से बाहर रहने का फैसला किया था. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी मैच में खेल सकते हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पंजाब के खिलाफ मैच के लिए एक या दो दिन में टीम की घोषणा कर सकता है. भारतीय टीम में शामिल कर्नाटक के अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये दोनों वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. देवदत्त अच्छी लय में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद खेले गए दो मैचों में एक शतक और अर्धशतक लगाए हैं.

पंजाब को कर्नाटक के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की सेवाएं मिलेंगी. बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी 10 सूत्री आदेश में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है. खिलाड़ियों को इस शर्त से छूट पाने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी.

एश्ले गार्डनर का ऐतिहासिक कैच, बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से लपका जबरदस्त कैच, Video

वेस्टइंडीज क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, गुडाकेश मोती ने इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम

यह खबर न्यूज एजेंसी भाषा से ली गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version