केएल राहुल टी20 और टेस्ट में वापसी के लिए तैयार, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खुद कही यह बात

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाना है. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है. राहुल टी20 और टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फेंस में इस बात के संकेत दिए हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 17, 2023 11:53 AM
an image

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर वनडे क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने जो टीम बनाई है, उसके कई सीनियर स्टार मौजूद नहीं रहेंगे. केएल राहुल टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने नियमित कप्तान के साथ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. एडेन मारक्रम टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. इससे पहले हुए टी20 मुकाबले में दोनों ही टीमों ने एक-एक गेम जीता. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, सभी बड़ी टीमों के लिए टी20 मुकाबले महत्वपूर्ण हो गए हैं. केएल राहुल ने भी इस बात को स्वीकार किया.

इस वक्त ध्यान टी20 पर

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि जब वनडे क्रिकेट की बात आती है तो बड़ी तस्वीर पर गौर करना जल्दबाजी होगी. ध्यान टी20 विश्व कप पर है, जो करीब है और बहुत अधिक क्रिकेट नहीं बचा है. पिछले 2-3 साल से फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर था. अब यह टी20 क्रिकेट की ओर है. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमारे देश के लिए हमेशा बहुत महत्वपूर्ण रहता है, इसलिए ध्यान टेस्ट मैचों पर भी है.

Also Read: IND vs SA, 1st ODI: संजू सैमसन की होगी वापसी! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

राहुल ने काफी समय से नहीं खेला है टी20

राहुल मुख्य रूप से टी20 में भी सलामी बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2019 में एक अलग स्थान पर बल्लेबाजी की थी. लेकिन पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से वह इस प्रारूप में नजर नहीं आए. भारत के पास रोहित शर्मा सहित चार ओपनिंग विकल्प हैं, जहां शुभमन गिल प्राथमिक पसंद होंगे. राहुल के लिए मध्य क्रम की भूमिका को लक्ष्य बनाना ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है.

नई चुनौती के लिए तैयार हैं राहुल

केएल राहुल को वर्ल्ड कप के बाद खेले गए दो टी20 सीरीज में टीम से दूर ही रखा गया था. लेकिन उनके पास टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अपना दावा मजबूत करने का मौका होगा. राहुल ने पहले भी टी20 में विकेटकीपर और बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है. राहुल एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Also Read: कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या का उड़ रहा मजाक, रोहित शर्मा के फैंस ने जलाई MI की जर्सी और कैप

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे राहुल

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि राहुल एक विकेटकीपर-मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में अपना करियर फिर से बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में इसे सफलतापूर्वक निभाया. लेकिन यह देखने लायक होगा कि वह टेस्ट और टी20 आई क्रिकेट में इस भूमिका को कैसे संभाल पाते हैं. आखिरी बार राहुल टेस्ट में मध्यक्रम में 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेले थे. इस प्रारूप में उन्होंने 80 में से 75 पारियों में ओपनिंग की है.

टेस्ट और टी20 में वापसी के लिए तैयार हैं राहुल

क्रिकबज की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने स्वीकार किया कि वह वनडे क्रिकेट में अपनी भूमिका पर कायम रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर टीम उनसे टी20 और टेस्ट में यही भूमिका देती है तो वह प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. मैच से पहले उन्होंने कहा कि अभी मेरा ध्यान इस वनडे सीरीज पर है. हां मैं मध्य क्रम में कीपिंग और बल्लेबाजी करूंगा. राहुल ने कहा, ‘मुझे टेस्ट मैचों में भी यह भूमिका निभाने में खुशी होगी. मैं हमेशा नई भूमिकाएं स्वीकार करने की आशा करता रहा हूं. कोच और कप्तान मुझसे जो भी कहेंगे, मैं उसे करने में खुश हूं और अगर टीम टेस्ट के दौरान मुझे इसी भूमिका में देखती है, तो मुझे वह करने में भी खुशी होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version