विश्व कप 2023 अभियान के दौरान भारत अपना चौथा मुकाबला गुरुवार 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से पुणे के ‘महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम’ में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने पहले खेले गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करके बांग्लादेश के साथ खेलने के लिए उतरेगी. अब मेन इन ब्लू गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में जीत का चौका लगाना चाहेगी. बांग्लादेश ने भी अब तक कुल तीन मैच खेले हैं जिसमे से उसने अब तक केवल अफगानिस्तान के खिलाफ ही अपनी जीत दर्ज की है. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच में, भारत को कोलंबो में सुपर-4 मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मुकाबला जीतने के बाद बांग्लादेश को क्रमशः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों में दो अंकों के साथ, शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम मेजबान टीम के खिलाफ 2007 वनडे विश्व कप की सफलता को दोहराना चाहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें