समलैंगिक विवाह और बच्चे, WPL में धमाल मचाने वाली नैट साइवर ब्रंट की जिंदगी है निराली

Nat Sciver-Brunt: WPL 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर मुंबई को चैंपियन बनाने में नैट साइवर ब्रंट का अहम योगदान रहा है. इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और ऑरेंज कैप का खिताब भी अपने नाम किया. खेल की तरह ही उनका जीवन भी निराला है.

By Anant Narayan Shukla | March 16, 2025 1:52 PM
an image

Nat Sciver-Brunt: मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट साइवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में इतिहास रच दिया है. वह WPL में 1000 रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हासिल की. इस मुकाम तक पहुंचने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस बार के WPL में सबसे ज्यादा रन भी बनाए. इंग्लैंड की इस स्टार खिलाड़ी का जीवन भी इनके क्रिकेट कैरियर की तरह निराला है. 

नैट साइवर ब्रंट ने अब तक WPL में कुल 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.68 की औसत से 1027 रन बनाए हैं. उनके नाम WPL में 8 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 80 रन है. इसके साथ ही उन्होंने WPL के इस सीजन में 65.37 की औसत से 523 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके लिए नैट साइवर ब्रंट को एमवीपी (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) का पुरस्कार दिया गया. 523 रन, 12 विकेट लेने वाली नैट को इसके लिए 5 लाख रुपये दिए गए. इसके साथ ही ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) के लिए भी उनको 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. 

प्यार और क्रिकेट की शानदार कहानी

20 अगस्त 1992 को जन्मी टोक्यो, जापान में जन्मीं नैट साइवर ब्रंट की जिंदगी बेहद नराली है. नैट ने लीक से हटकर कई काम किए. लेकिन उनके जीवन में विवाह का निर्णय ने उन्हें अलग ही पहचान दिलाई. नताली रूथ साइवर के नाम से जानी जाने वाली इस इंग्लिश स्टार ने इंग्लैंड की अनुभवी महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट से शादी की. रविवार  19 मई 2022 को उनके रिश्ते को एक नई शुरुआत मिली. दोनों ने करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया था. 

कैथरीन और नैट ने अक्टूबर 2019 में सगाई की थी. शुरुआत में उन्होंने सितंबर 2020 में शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा. आखिरकार, उन्होंने अब अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट साइवर और कैथरीन ब्रंट, एक-दूसरे से शादी के बाद अपने सर नेम में बदलाव किया था. दोनों ने संयुक्त विवाहित नामों साइवर और ब्रंट को जोड़कर लिखने का फैसला किया था. दोनों ने बदलाव को आगे बढ़ात हुए इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि उन्हें अब क्रमशः नैट साइवर ब्रंट और कैथरीन साइवर ब्रंट कहा जाएगा. दोनों ने शादी के बाद अपने नाम बदल लिए थे, क्रिकेट में इसे नहीं अपनाया था, लेकिन अब वह प्रचलित हो गया है. 

नोखी फर्टिलिटी जर्नी! साइवर-ब्रंट कपल की नई शुरुआत

हाल ही में इस जोड़ी ने एक और बड़ी खुशखबरी दी. सितंबर 2024 में नैट साइवर-ब्रंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि कैथरीन साइवर-ब्रंट अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हैं. इस घोषणा के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल थीं. भविष्य की योजनाओं के बारे में नैट साइवर-ब्रंट ने कहा कि वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुद भी एक बच्चे को जन्म देने की योजना बना रही हैं. कैथरीन साइवर-ब्रंट ने भी कहा कि वह “फर्टिलिटी जर्नी” से गुजर रही हैं और इस सफर को लेकर उत्साहित हैं. Nat Sciver-Brunt and Katherine Sciver-Brunt.

कैथरीन ब्रंट ने 2004 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, जबकि नैट साइवर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. दोनों ने नौ साल तक इंग्लैंड की टीम के लिए एक साथ खेला है. इस जोड़ी ने 2017 महिला विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. अब नैट साइवर ने WPL में कमाल का खेल दिखाकर मुंबई को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.  

कई अन्य खिलाड़ियों ने किए समलैंगिक विवाह

महिला क्रिकेट में यह पहली घटना नहीं है जब दो महिला खिलाड़ियों ने शादी की हो. इससे पहले 2017 में न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट और लिया ताहूहू, 2018 में दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निकर्क और मारिजाने कैप, और 2019 में न्यूजीलैंड की हेले जेनसन और ऑस्ट्रेलिया की निकोला हेनकॉक शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

नैट साइवर का बचपन भी रहा शानदार

नैट साइवर की मां जूलिया लॉन्गबॉटम एक ब्रिटिश राजनयिक हैं, जो साइवर-ब्रंट के जन्म के समय जापान में तैनात थीं. जूलिया मार्च 2021 से जापान में यूनाइटेड किंगडम की राजदूत के रूप में कार्यरत हैं. उनके पिता रिचर्ड एक बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं. साइवर-ब्रंट का बचपन कई देशों में बीता. उन्होंने कुछ समय पोलैंड में बिताया, जहां उन्होंने महिला फुटबॉल लीग में हिस्सा लिया. इसके अलावा, उन्होंने नीदरलैंड्स में भी समय बिताया, जहां उन्होंने बास्केटबॉल खेला और अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया. बचपन से ही खेल के प्रति उनका जुनून साफ नजर आता था.

नताली रूथ साइवर-ब्रंट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाजी और गेंदबाजी से एक खास पहचान बनाई है. साइवर-ब्रंट ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के लिए पहली हैट्रिक लेने का ऐतिहासिक कारनामा किया, जो उनके शानदार गेंदबाजी कौशल का प्रमाण है. इसके अलावा, उनके नाम से जुड़ा “नैटमेग” शॉट भी काफी प्रसिद्ध है. इस शॉट में उन्होंने एक मैच के दौरान गेंद को अपने पैरों के बीच से हिट किया, जिसे बाद में “नैटमेग” नाम दिया गया. उनकी यह रचनात्मकता और तकनीकी कौशल ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान दी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान के बहाने, कहा- हमारे पास तीन नए…

एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version