भारतीय टीम के सफल कप्तान और CSK के वर्तमान कप्तान एमएस धोनी को हम सभी भली भांति जानते हैं. एमएस ने कई खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते उन्हें रातों रात स्टार बनाया है. आईपीएल के दौरान भी, भारत के हीं नहीं बल्कि कई अन्य देश के युवा खिलाड़ी धोनी को मैच से पहले और मैच के बाद घेर के खड़ा रहते हैं और उनसे बैटींग और विकेटकिपींग स्किल सीखते नजर आते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने एमएस धोनी के साथ हुई एक दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके और एमएस धोनी के बीच अफगानिस्तान के साथी खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद को लेकर बातचीत हो रही थी. टीम में जगह देने वाली बात पर धोनी ने उनसे कहा, अगर शहजाद 20 किलो वजन कम कर लेते हैं तो वह उन्हें आईपीएल में चुनेंगे. उन्होंने बताया कि ये बात 2018 एशिया कप में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच टाई होने के बाद हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें