मिडिलसेक्स और सरे के बीच खेले गए इस मैच मैच में मिडिलसेक्स को जीत के लिए 190 रन की जरूरत थी. गेंदबाजी कर रहे सरे के कप्तान सैम करन के ओवर की पांचवीं गेंद का सामना करते हुए हॉलमैन ने पहले स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने धीमी गेंद फेंकी. इस पर हॉलमैन ने तुरंत अपने बैट की ग्रिप बदली और रिवर्स स्विच स्लैप/पुल जैसा अनोखा शॉट खेलते हुए चौका बटोर लिया. मिडलसेक्स काउंटी के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “तुम ऐसा नहीं कर सकते, ल्यूक हॉलमैन!”
ऐसा मैच का हाल
हालांकि हॉलमैन की शानदार पारी के बावजूद मिडलसेक्स की टीम यह मुकाबला आठ रनों से हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे ने 189/9 का स्कोर खड़ा किया. ओपनर विल जैक्स (52) ने अर्धशतक जड़ा, वहीं टॉम करन (47) ने अंत में तेजी से रन बनाए. मिडलसेक्स के लिए रयान हिगिंस ने 4/33 के आंकड़े के साथ शानदार गेंदबाजी की, वहीं ल्यूक हॉलमैन ने 2/34 के आंकड़े के साथ विल जैक्स और जेसन रॉय जैसे अहम विकेट चटकाए.
जवाब में मिडलसेक्स ने 181/6 रन बनाए. ओपनर स्टीफन एस्किनाज़ी (53) टॉप स्कोरर रहे. कप्तान लीयूस डु प्लॉय (29), रयान हिगिंस (29), और ल्यूक हॉलमैन (32* रन नाबाद) ने अहम पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. सरे के लिए क्रिस जॉर्डन ने 2/28 के आंकड़े के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की.
बटलर ने रच दिया इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने 7वें बल्लेबाज, गेल और विराट की लिस्ट में हुए शामिल
IPL से 1.10 करोड़, तो BCCI से कितना कमा रहे वैभव सूर्यवंशी? इंग्लैंड दौरे पर एक मैच में इतनी मिल रही रकम
चौथा टेस्ट जीतना है तो टीम में करो ये बदलाव, अजिंक्य रहाणे ने गिल को दी लाख टके की सलाह