भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएस अधिकारी जी. संपत कुमार के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. यह याचिका कोर्ट के आदेश की अवमानना से जुड़ा हुआ था. 11 नवंबर 2022 को इस मामले में वैधानिक नोटिस भी जारी की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा जी संपत कुमार को 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया था. अब इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. मद्रास उच्च न्यायालय ने आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को शुक्रवार(15 दिसंबर) को 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई है. बता दें ये पूरा मामला आईपीएल 2013 से संबंधित है जिसमें स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले सामने आए थे. स्पॉट फिक्सिंग केस को संपत कुमार लीड कर रहे थे और उन्होंने एमएस धोनी पर भी टिप्पणी की थी. धोनी ने 2014 में एक दीवानी मुकदमा दायर किया था ताकि संपत कुमार को स्पॉट फिक्सिंग से संबंधित किसी भी निंदनीय और आपत्तिजनक बयान देने से स्थायी रूप से रोका जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें