MS Dhoni: नहीं देखा होगा एमएस धोनी का ऐसा रोमांटिक अंदाज, वाइफ साक्षी ने शेयर की तस्वीरें

ms dhoni romantic style एक तस्वीर में साक्षी और एमएस धोनी कैंडल लाइट डिनर करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक और तस्वीर में साक्षी के साथ रोमांटिक पोज में खड़े नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 6:48 AM
an image

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Captain Cool Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आ रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें माही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वाइफ साक्षी (sakshi dhoni) ने धोनी के साथ अपनी कई सारी रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसे फैन्स लगातार शेयर और लाइक कर रहे हैं.

एक तस्वीर में साक्षी और एमएस धोनी कैंडल लाइट डिनर करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक और तस्वीर में साक्षी के साथ रोमांटिक पोज में खड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया से दूरी बनाकर चलने वाले एमएस धोनी एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर गये हैं. धोनी के साथ साक्षी और बेटी जीवा भी हैं.

साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ तस्वीर शेयर कर 14 साल के लंबे रिश्ते को याद किया. साक्षी ने कैप्शन में बताया कि दिसंबर में ही धोनी के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी. साक्षी ने खास तस्वीर पोस्ट कर धोनी के साथ पहली मुलाकात को याद किया और लिखा जब वी मेट.

जयपुर में धोनी और साक्षी जीवा के साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्ण पटेल साक्षी की दोस्त हैं. वैसे में धोनी और साक्षी का शादी में शामिल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

गौरतलब है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद एमएस धोनी को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वो जल्द ही आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें फिर से रिटेन कर लिया. धोनी की कप्तानी में चेन्नई चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version