विश्व कप 2023 का 32वां मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टक्कर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होगी. ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में शामिल है. ऐसे में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सेमीफाइनल की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ाएगी. वहीं हारने वाली टीम के लिए समीकरण में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. खास तौर से न्यूजीलैंड के लिए मैच में जीत हासिल करना बहुत जरूरी हो गया है. न्यूजीलैंड को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अपने बेहतरीन लय में दिख रही है. अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में पटखनी दी थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला दमदार होने की उम्मीद है. हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं कैसी होगी मैच के लिए एमसीए स्टेडियम की पिच और वहां का मौसम.
संबंधित खबर
और खबरें