MI vs CSK, IPL 2025: करो या मरो मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीता, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

MI vs CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह करो या मरो वाला मुकाबला है. हालांकि मुंबई की स्थिति चेन्नई से बेहतर है. प्वाइंट्स टेबल में मुंबई 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर मौजूद है. जबकि चेन्नई 10वें नंबर पर बनी हुई है. चेन्नई केवल दो मैच ही जीत पाई है.

By ArbindKumar Mishra | April 20, 2025 7:28 PM
an image

MI vs CSK, IPL 2025: आईपीएल 2025 का 38वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. आज के मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि चेन्नई की टीम में एक बदलाव किया गया है, राहुल त्रिपाठी की जगह आयुष म्हात्रे को प्लइंग इलेवन में शामिल किया गया है. Mumbai Indians vs Chennai Super Kings MS Dhoni Rohit Sharma Live Cricket

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा और अश्विनी कुमार.

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर

रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू और रॉबिन मिंज.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना.

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर

अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन और रविचंद्रन अश्विन.

मुंबई पर चेन्नई की टीम भारी

मुंबई के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी है. हालांकि जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई है, तो उसमें मुंबई ने 20 और चेन्नई ने 18 मुकाबले में जीत दर्ज की है. हालांकि 2021 के बाद चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई के खिलाफ 7 में से 6 में चेन्नई को जीत मिली है. इस सीजन के पहले मैच में भी चेन्नई ने मुंबई को हराया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version