गिल या पंत नहीं इसे कप्तान बनाता, माइकल वॉन ने बताया इंग्लैंड दौरे का पसंदीदा इंडियन कैप्टन

Michael Vaughan on Indian Captain for England Series: बीसीसीआई को रोहित के संन्यास के बाद इंडियन टीम के कप्तान का चुनाव करना है, जिसके लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा है. माइकल वॉन ने टीम इंडिया के कैप्टन के लिए अपनी राय रखते हुए कहा है कि रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली दोबारा भारत की टेस्ट कप्तानी संभालें.

By Anant Narayan Shukla | May 12, 2025 7:24 AM
feature

Michael Vaughan on Indian Captain for England Series: भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होना है, जहां टीम इंडिया 5 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके साथ ही भारत अपना WTC 2025-27 का साइकल भी शुरू करेगा. बीसीसीआई इस दौरे के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा संभवतः 23 मई तक करने वाला है. हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के लिए संन्यास की समस्या ने घर कर लिया है. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी इसका इशारा कर दिया है. हालांकि विराट को इस निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. बीसीसीआई को रोहित के संन्यास के बाद इंडियन टीम के कप्तान का भी चुनाव करना है, जिसके लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा है. माइकल वॉन ने टीम इंडिया के कैप्टन के लिए अपनी राय रखते हुए कहा है कि रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली दोबारा भारत की टेस्ट कप्तानी संभालें.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद भारत की अगली टेस्ट सीरीज में विराट को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर कोहली टीम का नेतृत्व करें और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाए. माइकल वॉन ने 11 मई को एक्स पर लिखा,”अगर मैं भारत होता, तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी विराट को देता और शुभमन गिल को इस दौरे का उपकप्तान बनाता.”

भारतीय चयनकर्ता जल्द ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन करने वाले हैं और तीसरे सप्ताह के अंत तक इसका ऐलान किया जाएगा. इसके साथ ही इंडिया ए टीम की घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में 13 मई तक की जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करुण नायर को इंडिया ए के साथ इंग्लैंड भेजा जाएगा, जबकि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की उपलब्धता पर संदेह है.

BCCI से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय विराट कोहली ने हाल ही में बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने इरादे की जानकारी दी है. इस खबर से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. हालांकि, चयन समिति ने इस बात पर विचार किया है कि कोहली को इंग्लैंड में कप्तानी दी जाए ताकि शुभमन गिल को पूरी तरह तैयार होने का समय मिल सके. अभी तक कोहली ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खेलने के लिए मनाया जाएगा, क्योंकि विदेशी पिचों पर उनके अनुभव की भारत को सख्त जरूरत है, खासकर जब रोहित शर्मा भी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं.

BCCI और विराट कोहली के बीच इस संबंध में चल रही बातचीत को लेकर बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है. विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 46.85 का रहा है. उन्होंने भारत के लिए 68 टेस्ट में कप्तानी की है, जिनमें से 40 में जीत दिलाई और वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. उनकी तेजतर्रार सोच, फिटनेस और नेतृत्व क्षमता ने भारत को घरेलू और विदेशी पिचों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदल दिया.

‘मजबूरी में क्यों…’, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की खबरों पर मोहम्मद कैफ ने दिया संदेश

बिना कुछ कहे धोनी ने बहुत कुछ कह दिया, इंडियन आर्मी को किया सपोर्ट, दिया बड़ा संदेश

प्लीज विराट! ऐसा मत करो, अंबाती रायडू की कोहली से खास अपील, कहा- आपकी जरूरत सबसे ज्यादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version