‘भारत के लिए बड़ा नुकसान’, मोइन अली ने बताया टेस्ट सीरीज में क्यों इंग्लैंड की रहेगी बढ़त

Moeen Ali on Virat Kohli and Indian Team for England Series: भारत की WTC 2025-27 की शुरुआत से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उनके 14 साल लंबे टेस्ट करियर का अंत 123 मैचों के साथ हुआ. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा झटका बताया और कहा कि कोहली ने इस फॉर्मेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. भारत को आने वाले महीने में इंग्लैंड का दौरा करना है, ऐसे में कोहली के न होने से इंग्लैंड को बढ़त होगी.

By Anant Narayan Shukla | May 14, 2025 6:59 AM
an image

Moeen Ali on Virat Kohli and Indian Team for England Series: भारत की WTC 2025-27 की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से हो रही है. उससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. इस फैसले के साथ ही उनके 14 साल लंबे, 123 टेस्ट मैचों के करियर का अंत हो गया. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को इस फॉर्मेट के लिए ‘बड़ा झटका’ बताया है. मोईन के अनुसार, 36 वर्षीय कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, दर्शकों को स्टेडियम तक लाया और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया.

मोईन अली ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “यह टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका है. विराट इस फॉर्मेट को आगे बढ़ाने वाले सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने खेल के लिए, खासकर भारत में, बहुत कुछ किया है. मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर के बाद वह ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें देखने लोग स्टेडियम आते थे. उन्होंने स्टेडियम भर दिए.”

कोहली की कप्तानी और प्रतिस्पर्धात्मकता की तारीफ करते हुए मोईन ने कहा, “उनका रिकॉर्ड शानदार था, देखने में वो एक बेहतरीन बल्लेबाज थे, बेहद प्रतिस्पर्धी और शानदार कप्तान. उनके खेलने का अंदाज प्रेरणादायक था. यह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है.”

हालांकि मोईन ने माना कि विराट और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति इंग्लैंड के लिए “बड़ी बढ़त” है. उन्होंने कहा, “ये दोनों शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड के दौरे पर पहले भी आ चुके हैं, यानी इनके पास अनुभव है. मुझे याद है कि पिछली बार रोहित ने बहुत अच्छा खेला था. जिस तरह का उनका किरदार है और जैसे वो टीम के नेता रहे हैं. दोनों ने भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी की है, इसलिए ये टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है.”

कोहली के टेस्ट करियर के आंकड़े

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 46.85 रहा. उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 254* रहा. वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) हैं.

कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि उनका पहला टेस्ट दौरा निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 76 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से उभरते हुए खुद को एक आक्रामक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया. उनका पहला टेस्ट शतक 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया जब उन्होंने 213 गेंदों में 116 रन बनाए. उस दौरे में जहां सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज भी 300 रन नहीं बना सके, वहीं कोहली ने चार टेस्ट में 300 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे.

कोहली के करियर को समय के आधार पर तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है

  1. 2011–2015:

मैच: 41 | रन: 2,994 | औसत: 44.03 | शतक: 11 | अर्धशतक: 12

  1. 2016–2019 (करियर का शिखर):

मैच: 43 | रन: 4,208 | औसत: 66.79 | शतक: 16 | अर्धशतक: 10 | दोहरे शतक: 7 (किसी भी टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा)

  1. 2020 के बाद का दौर:

मैच: 39 | रन: 2,028  | औसत: 30.72 | शतक: 3 | अर्धशतक: 9

हालांकि 2023 कोहली के लिए थोड़ा सकारात्मक रहा, जहां उन्होंने आठ टेस्ट में 55.91 की औसत से 671 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. इस अवधि में उन्होंने कुछ तकनीकी कमजोरियों से भी जूझा, खासकर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों और स्पिनरों के खिलाफ. उन्होंने 2024 में सिर्फ 382 रन बनाए, 10 टेस्ट में औसत सिर्फ 22.47 रहा, जिसमें सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक था.

उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (नवंबर से जनवरी) रही, जिसमें उन्होंने नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, औसत 23.75 रहा. उस सीरीज में पर्थ में लगाया गया शतक एकमात्र उज्ज्वल क्षण रहा. यह शतक जुलाई 2023 के बाद उनका पहला टेस्ट शतक था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक लगाया था. उनका आखिरी घरेलू टेस्ट शतक मार्च 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

IPL 2025 प्लेऑफ के नजदीक MI, RCB, GT, लेकिन द. अफ्रीका ने खड़ी कर दी ये मुश्किल

IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने में जुटा BCCI, फ्रेंचाइजी भी कर रहे प्रयास

RCB की जर्सी नहीं पहनेंगे विराट कोहली के फैंस, KKR के खिलाफ कैसा होगा स्टेडियम का नजारा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version