इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के मध्य क्रम को बिखेरते हुए स्कोर 112/8 तक ला दिया. जडेजा ( 181 गेंद पर नाबाद 61) अंतिम प्रमुख बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर थे और भारत को जीत के लिए अभी भी 81 रन चाहिए थे. जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ डटकर संघर्ष किया, लेकिन अंततः भारत को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. स्पिनर शोएब बशीर ने निर्णायक झटका दिया जब सिराज की बैकफुट डिफेंस पर गेंद स्टंप्स से टकरा गई और भारत की उम्मीदें टूट गईं.
अजहरुद्दीन ने मैच की पूरी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अगर जडेजा थोड़ा और सकारात्मक रहते तो जीत संभव थी. उन्होंने कहा, “भारत ने वाकई अच्छा खेला, लेकिन अगर रवींद्र जडेजा थोड़ा और आक्रामक खेलते, तो शायद हम मैच जीत सकते थे. हमने बहुत मेहनत की, लेकिन नतीजा अच्छा नहीं रहा.”
क्या बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में लौटेंगे?
जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर भी टीम इंडिया सतर्क है. लीड्स में खेल गए पहले टेस्ट में बुमराह टीम का हिस्सा थे. लेकिन बर्मिंघम में उन्हें आराम दिया गया. अब लॉर्ड्स में हार और भारत के सीरीज में 1-2 से पीछे होने के बाद, मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. कप्तान शुभमन गिल ने इस पर कहा, “आपको जल्द ही इसका पता चल जाएगा.”
अब भारत की पहले से तय रणनीति के तहत बुमराह की वर्कलोड को देखते हुए वह बचे दो में से सिर्फ एक टेस्ट खेल सकते हैं. वहीं अजहरुद्दीन को उम्मीद है कि बुमराह सात दिन के विश्राम के बाद अगला मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम अगला टेस्ट मैच अच्छा खेलेंगे. हमारे गेंदबाज़ों ने फ्लैट पिच पर भी शानदार गेंदबाजी की. छोटे लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है. अगले टेस्ट में शायद कुछ बदलाव हों. उम्मीद है कि बुमराह सात दिन के आराम के बाद मैदान पर लौटेंगे.”
‘उस हवाई जहाज पर चढ़ने के लिए कुछ भी करूंगा’, जोफ्रा आर्चर ने बताया किसके लिए हैं बेकरार
रिटायरमेंट के लिए रोहित और विराट पर BCCI ने दबाव डाला? बोर्ड से आया ये जवाब
भारत लॉर्ड्स टेस्ट कहां हारा? सौरव गांगुली ने गिल एंड कंपनी की इस कमी पर साधा निशाना