मोहम्मद रिजवान ईडन गार्डन्स में लाइव मैच के दौरान ही पढ़ने लगे नमाज? वीडियो वायरल

इंग्लैंड ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तानी की पूरी टीम 4303 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया. रिजवान ने 9 मैचों की 8 पारियों में कुल 395 रन बनाया.

By ArbindKumar Mishra | November 12, 2023 3:53 PM
an image

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को आखिरी लीग मैच हारने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में सफर समाप्त हो गया है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो कोलकाता के ईडन गार्डन्स का है, जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आखिरी लीग मैच खेला गया.

रिजवान के लिए शानदार रहा वर्ल्ड कप

इंग्लैंड ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तानी की पूरी टीम 4303 ओवर में 244 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया. रिजवान ने 9 मैचों की 8 पारियों में कुल 395 रन बनाया.

ईडन गार्डन्स में रिजवान ने की लाइव मैच के दौरान नमाज अदा

मोहम्मद रिजवान का नमाज पढ़ते हुए जो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा, उसे ईडन गार्डन्स का बताया जा रहा है. वीडियो में रिजवान को साफ तौर पर मैदान के अंदर नमाज पढ़ते देखा जा सकता है. हालांकि यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि वीडियो ईडन गार्डन्स का ही है. बताया जा रहा है कि जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ था, तब रिजवान ने नमाज पढ़ा था.

पहले भी मैच के दौरान नमाज अदा कर चुके हैं रिजवान

लाइव मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान का नमाज अदा करते हुए वीडियो पहली बार वायरल नहीं हुआ है. बल्कि इससे पहले भी कई मैचों में रिजवान को ऐसा करते हुए देखा गया है. वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच में भी नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रिजवान का नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच के दौरान भी उन्हें ऐसा करते देखा गया था. इसके साथ ही रिजवान को अमेरिका में रोड किनारे नमाज अदा करते हुए देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था.

रिजवान को लेकर हुई थी शिकायत

लाइव मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान के नमाज अदा करने को लेकर काफी बवाल भी हो चुका है. इसकी शिकायत आईसीसी से भी की जा चुकी है. एक भारतीय वकील ने रिजवान के खिलाफ आईसीसी के सामने शिकायत की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version