एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां एक जमीन विवाद को लेकर अपने पड़ोसियों से उलझ गईं. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की यह जमीन कथित रूप से उनकी बेटी के नाम पर है और उसी पर निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हुआ. आरोप है कि जब हसीन जहां ने निर्माण कार्य शुरू कराया, तो पड़ोसी डालिया खातून ने इसका विरोध किया, जिसके बाद झगड़ा हिंसक हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी पर हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एक्स/ ट्विटर पर NCMIndiaa द्वारा साझा किए गए वीडियो में बताया गया है कि हसीन जहां और उनकी बेटी पर BNS की धाराएं 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़िता डालिया खातून ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि मां-बेटी ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की. वीडियो के साथ जानकारी दी गई, “हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित प्लॉट पर निर्माण शुरू किया था, जो कथित तौर पर उनकी बेटी अर्शी जहां के नाम पर है. आरोप है कि निर्माण रोकने की कोशिश करने पर हसीन और उनकी बेटी ने दलिया खातून के साथ बेरहमी से मारपीट की.”
मोहम्मद शमी से कानूनी लड़ाई जारी
हसीन जहां पहले भी कई बार अपने बयानों और विवादों को लेकर चर्चा में रही हैं, और अब इस नए मामले ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. इस बीच, हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच कानूनी लड़ाई भी जारी है. हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को निर्देश दिया है कि वे हसीन जहां को हर महीने 4 लाख रुपये का भत्ता दें. इसमें 1.5 लाख रुपये पत्नी हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये बेटी को देने होंगे. कोर्ट ने यह आदेश तब दिया जब हसीन ने सत्र अदालत के 2023 के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें शमी को पत्नी को 50,000 रुपये और बेटी को 80,000 रुपये मासिक देने का निर्देश मिला था.
किसी और से बात कर रहे थे शुभमन गिल, फिर सारा तेंदुलकर ने डालीं ऐसी नजरें, वीडियो हुआ वायरल
बुमराह नहीं ये है टीम इंडिया का शेर, भारतीय कोच ने बताया- जब उसके हाथ में…
लॉर्ड्स टेस्ट में हार के क्या हैं मायने? भारत के एकमात्र शतकवीर राहुल ने कह दी बड़ी बात