‘मोहम्मद शमी फेरारी की तरह हैं’, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने की स्टार तेज गेंदबाज की तारीफ

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट चटकाकर सबसे हैरान कर दिया. शुरुआती चार मैच में शमी को मौका नहीं मिला था. जैसे ही शमी को टीम में मौका मिला उन्होंने कमाल कर दिया. इरफान पठान ने शमी की तुलना फेरारी कार से कर दी है.

By AmleshNandan Sinha | October 23, 2023 6:49 PM
an image

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और पांच विकेट चटकाए. भारत ने यह मुकाबला 48 ओवर में चार विकेट से जीत लिया. शमी को उनके इस प्रदर्शन के लिए हर तरफ से तारीखें मिल रही हैं.

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी मोहम्मद शमी की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मोहम्मद शमी फेरारी की तरह है. जब भी आप इसे गैरेज से बाहर निकालेंगे तो यह आपको हर बार समान गति का रोमांच और सवारी करने का आनंद देगा.’

शमी की 54 देकर पांच विकेट की असाधारण गेंदबाजी ने भारत की लगातार पांचवीं जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. धर्मशाला में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत ने उन्हें सेमीफाइनल के करीब ला दिया.

टूर्नामेंट के पहले चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद, 33 वर्षीय खिलाड़ी ने तब चमकने का मौका भुनाया जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण बाहर हो गए. शमी भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज बने हुए हैं. वह एक मजबूत तेज आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं.

रविवार को, शमी की पहली गेंद ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग का विकेट हासिल किया. उसके बाद डेथ ओवरों में शमी ने गेंद से आग उगली. शतक बनाकर खेल रहे डेरिल मिशेल को भी शमी ने ही आउट किया. शमी 48वें ओवर में हैट्रिक पर भी थे. लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें उस विशेष क्षण से वंचित कर दिया.

शमी ने अपने नाम चार और विकेट जोड़े. उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. शमी ने यंग के अलावा रचिन रवींद्र (75), डेरिल मिशेल (130), मिशेल सेंटनर (1) और मैट हेनरी (0) को आउट किया. शमी वनडे विश्व कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने.

33 वर्षीय ने 2019 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट लिया था. अन्य भारतीय गेंदबाज जैसे कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद, रोबिन सिंह, आशीष नेहरा और युवराज सिंह सभी के नाम एक-एक बार पांच विकेट हैं.

शमी के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को भी एक-एक सफलता मिली. रवींद्र जडेजा ने एक भी विकेट नहीं लिया, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रनों की पारी खेली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version