मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर नवजोत सिंह सिद्धू ने मोहम्मद शमी से सवाल करते हुए उनके फिटनेस का राज पूछा. सिद्धू ने कहा कि सबसे पहले आप मुझे बताए, इस दुनिया में सबसे मुश्किल काम है सर से कर्ज हटाना और शरीर से वजन घटना, तुमने ये 5-6 केजी वजन कैसे घटाया. जिसका जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा पाजी 9 केजी वजन घटाया है.
इस बात पर सिद्धू ने फिर पूछ लिया कि तुमने जो बिरयानी के साथ चावल आ रहे वो कम किए या नहीं. जिसका जवाब शमी ने समझाते हुए दिया. उन्होंने कहा, सबसे कठिन चीज होता है खुद को चुनौती देना तब आप ज्यादा निखर कर आते है. शमी ने अपने वजन पर चिंता जताते हुए कहा, “मेरा वजन 90 केजी तक पहुँच गया था और सबसे अच्छी चीज है की मेरी जुबान ज्यादा चटपटी नहीं है. मै मीठे से दूर रहता हूँ, जो नहीं खानी चाहिए उनसे परहेज करता हूँ. इसलिए आज मैं यहा हूँ. रही बात बिरयानी की तो कभी-कभी बिरयानी भी चलता है.”
इन बातों के बीच सिद्धू पाजी ने कपिल देव की एक बहुत सराहनीय बात बोली. उन्होंने कहा, “कपिल पाजी ने एक बात कहा था, जो अनुशासन पालेगा वही शासन पलेगा और आज ये बात बिल्कुल सच होती हुई दिख रही है. इसके बाद शामी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया कहा, “2015 से मैंने केवल डिनर किया है न कोई ब्रेकफास्ट ना ही लंच किया है. यह काम करना कठिन है लेकिन आप जब कोई काम बार-बार करते है तो आप उसके आदी हो जाते हैं.
मोहम्मद शमी ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब वे रिहैबिलिटेशन के दौरान बंगलुरु में थे, तब उन दो महीनों के दौरान उन्हें ऐसा लगने लगा था, कि वे शायद अब कभी मैदान पर उतर नहीं पाएंगे. लेकिन परिस्थितियां बदलीं और शमी ने घरेलू क्रिकेट से वापसी का सफर शुरू किया और फिर एक बार टीम इंडिया की जर्सी में कमाल दिखा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया एकबार फिर अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी से भिड़ रही है. बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत की पेस कमान फिर एकबार शमी के कंधों पर ही रहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Pitch and Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? भारत-पाक मुकाबले में कैसी रहेगी पिच और जानें मौसम का हाल
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में काली बिल्ली ने लगाई हैट्रिक! मैदान पर आई और महफिल ले उड़ी, देखें वीडियो