शमी के कोच ने किया बड़ा खुलासा
शिब शंकर पॉल ने अब खुलासा किया है कि मोहम्मद शमी पूरी टीम के आने से पहले सुबह 6 बजे ही मैदान पर पहुंच जाते थे. स्पोर्ट्सबूम डॉट कॉम से बात करते हुए पॉल ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों को चोट से उबरने में समय लगता है. वह वापसी के लिए इतने भूखे थे कि मैच खत्म होने के बाद भी गेंदबाजी करना चाहते थे. यह एक खिलाड़ी का शानदार समर्पण है.’
यह भी पढ़ें…
BCCI का सख्त नियम लागू, कोलकाता टी20 मैच से पहले ‘टीम बस’ रूल, किसी भी स्टार के लिए निजी वाहन नहीं
रिंकू सिंह ने पिता को गिफ्ट की Kawasaki Ninja, 3 लाख की बाइक दौड़ाते खानचंद्र सिंह का वीडियो वायरल
टीम के पहुंचने से पहले ही ग्राउंड पर पहुंच जाते थे शमी
उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी मैच के बाद 30 से 45 मिनट तक गेंदबाजी करना चाहते हैं. वह घरेलू टी-20 मैचों के दौरान मैच के दिनों में टीम के पहुंचने से पहले सुबह छह बजे मैदान पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति भी थे.’ तेज गेंदबाजी कोच ने यह भी बताया कि शमी ने अपनी पसंदीदा बिरयानी खाना छोड़ दिया है और पिछले दो महीनों से इसे नहीं खाया है. उन्होंने दिन में केवल एक बार ही खाना खाया और सख्त डाइट का पालन किया.
फिटनेस के लिए केवल एक बार खाते थे शमी
पॉल ने कहा, ‘वह सख्त आहार पर था. मैंने उसे दिन में केवल एक बार खाना खाते देखा. उसे बिरयानी खाना बहुत पसंद है, लेकिन जब से वह वापस लौटा है, मैंने उसे पिछले दो महीनों में बिरयानी खाते नहीं देखा.’ जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में शमी की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. उम्मीद है कि शमी अपनी गेंदबाजी से एक बार फिर सभी को प्रभावित करेंगे.