‘100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा…’, रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेटरों की कमाई का किया खुलासा

Cricketers Income: भारतीय क्रिकेटर काफी लग्जरी जिंदगी जीते हैं. इसी से उनकी कमाई का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने क्रिकेटरों की कमाई का खुलासा किया है. शास्त्री के खुलासे ने माइकल वॉन और एलेस्टेपर कुक को भी हैरान कर दिया. शास्त्री ने बताया कि बड़े नाम वाले भारतीय क्रिकेटर विज्ञापनों से काफी पैसा कमाते हैं. यह कमाई 100 करोड़ से भी ज्यादा हो सकता है.

By AmleshNandan Sinha | July 22, 2025 5:26 PM
an image

Cricketers Income: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों की मौजूदा कमाई को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. शास्त्री ‘द ओवरलैप क्रिकेट’ में एक भारतीय क्रिकेटर के जीवन और दबावों के बारे में बात कर रहे थे. उसी कार्यक्रम में उनसे भारतीय क्रिकेटरों की अनुमानित कमाई के बारे में पूछा गया. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उन्हें आंकड़ों की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह लगभग 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा होगी. इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताया कि एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े सितारे 15-20 विज्ञापन करते हैं और उन्हें अपने ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए अच्छी-खासी रकम मिलती है. यह एक ऐसा खुलासा था जिसने माइकल वॉन और एलेस्टेयर कुक को भी हैरान कर दिया.

विज्ञापन से काफी कमाते हैं क्रिकेटर

रवि शास्त्री ने कहा, ‘वे बहुत कमाते हैं. वे विज्ञापनों से निश्चित रूप से बहुत कमाते हैं. मैं कहूंगा कि 100 करोड़ से ऊपर, 10 मिलियन पाउंड. आप बस गणना करें. एमएस (धोनी), विराट (कोहली) या सचिन (तेंदुलकर) जैसा कोई व्यक्ति अपने समय में 15-20 विज्ञापन करता था. यह प्रतिदिन होता है और उनके पास समय नहीं होता. इसलिए वे आसानी से अधिक कर सकते हैं. उनके पास बहुत अधिक क्रिकेट है. इसलिए वे शूटिंग के लिए एक दिन देंगे और आप इसे एक साल तक भुना सकते हैं.’ देखा जाए तो भारत की शीर्ष सितारे काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.

वॉशिंगटन सुंदर को बताया बेस्ट ऑलराउंडर

इससे पहले, रवि शास्त्री का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर में भारत का अगला बेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर बनने के सभी गुण हैं, क्योंकि वह घरेलू परिस्थितियों में गेंद से घातक हैं और एक स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी हैं. 25 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने 2021 में गाबा में यादगार टेस्ट डेब्यू किया था. तब से उन्हें लाल गेंद से खेलने के सीमित अवसर मिले हैं. 11 टेस्ट मैचों में, वॉशिंगटन ने 545 रन बनाए हैं और 30 विकेट लिए हैं. शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मुझे हमेशा से वॉशिंगटन पसंद रहा है. जब मैंने उसे पहले दिन देखा, तो मैंने कहा कि वह कमाल का खिलाड़ी है. वह भारत के लिए कई सालों तक एक सच्चा ऑलराउंडर बन सकता है.’

23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट

शास्त्री का मानना है कि वॉशिंगटन को लाल गेंद से ज्यादा मैच खेलने चाहिए थे, खासकर घरेलू मैदान पर टर्निंग पिचों पर उसकी क्षमता को देखते हुए. शास्त्री ने आगे कहा, ‘वह अभी सिर्फ 25 साल का है. मुझे लगता है कि उसे और ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था. भारत में जहां गेंद टर्न ले रही हो, वहां वह घातक साबित हो सकता है, जैसा कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला. उसने कुछ सीनियर बल्लेबाजों को आउट ऑफ बॉलिंग किया. उसने अच्छी गेंदबाजी की और वह बल्लेबाजी भी कर सकता है.’ भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें:-

ये करके दिखाओ, तब जानें नेशनलिज्म है, IND vs PAK मैच कैंसल होने पर सलमान बट की भारत को चुनौती

100 टेस्ट मैच खेलने वाला क्रिकेटर, जिसे हार ने इतना तोड़ा कि ट्रेन से कटकर जान दे दी

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी; सालों तक भारत का आलराउंडर बना रह सकता है यह खिलाड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version