वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, मोर्ने मोर्कल ने गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने भारत में चल रहे विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के दो दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया.

By ArbindKumar Mishra | November 13, 2023 5:11 PM
feature

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद बवाल शुरू हो गई है. इस्तीफे का दौर जारी है. पहले पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दिया, तो अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने भी गेंदबाजी कोच पद से रिजाइन कर दिया है.

मोर्कल ने इसी साल जून में पाकिस्तान टीम को किया था ज्वाइन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने भारत में चल रहे विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के दो दिन बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया. मोर्कल इस साल जून में छह महीने के लिये टीम से जुड़े थे.

नये गेंदबाजी कोच की तलाश शुरू

पीसीबी ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्दी ही उनके विकल्प का ऐलान करेगा. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट शृंखला खेलनी है जो सात जनवरी तक चलेगी.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा बेहद खराब

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम वनडे विश्व कप में नौ में से पांच मैच हारकर बाहर हो गई. उसे कोलकाता में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया.

पाकिस्तान की हार के बाद टीम में बड़े बदलाव की मांग

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम को कप्तानी से हटाने और टीम में आमूलचूल बदलाव की मांग की है.

वर्ल्ड कप में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा दमदार

वर्ल्ड कप 2023 में भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने खुद के प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जिसमें विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ. रिजवान ने 9 मैचों की 8 पारियों में कुल 395 रन बनाए. जबकि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. अफरीदी 18 विकेट लेकर टॉप तीन में बने हुए हैं, तो रऊफ ने टूर्नामेंट में 16 विकेट चटकाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version