टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज, इस भारतीय का नाम टॉप 5 में
Most Runs By Batter Through Boundaries: क्रिकेट के सबसे बड़े और कठिन फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने अपना लोहा मनवाया है. दिग्गजों में से कई ऐसे महान खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान में कामयाब रहे.
By Aditya Kumar Varshney | July 8, 2025 5:57 PM
Most Runs By Batter Through Boundaries: क्रिकेट के सबसे बड़े और कठिन फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने अपना लोहा मनवाया है. दिग्गजों में से कई ऐसे महान खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान में कामयाब रहे. कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में कई शानदार और यादगार पारियां खेली हैं, इन्हीं में से कुछ ऐसी आतिशी पारियां भी हैं जिसमें छक्के-चौकों की बारिश भी हुई. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री यानी चौके-छक्कों से रन बटोरने के मामले में वियान मुल्डर दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं जो टॉप 5 में आते हैं. इन खिलाड़ियों ने इतनी बाउंड्री लगाई की 200 से ज्यादा रन बाउंड्रीज से बना लिए थे.
एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी
इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के जॉन एडरिच का आता है जिन्होंने 1965 में न्यू जीलैंड के खिलाफ बाउंड्री के जरिए 238 रन बना दिए, जिसमें 52 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. इस पारी मेंं जॉन ने कुल 310 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर का जिन्होनें हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई हैं. मुल्डर ने कुल 220 रन बाउंड्री के माध्यम से बनाए जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. वियान मुल्डकर ने इस पारी में नाबाद 367 रन बनाए.
2003 में मैथ्यू हेडेन ने भी यह कारनामा किया है जब उन्होंने अपने बल्ले से आतिशी पारी खेलते हुए बाउंड्री से ही 218 रन बना लिए. हेडेन ने अपनी पारी में 38 चौके और 11 छक्के जड़े. लिस्ट में मैथ्यू हेडेन तीसरे स्थान पर हैं. इसी लिस्ट में चौथा नंबर आता है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का जिन्होंने 206 रन बाउंड्रिज के जरिए जड़े थे जिसमें इंजमाम ने कुल 38 चौके और 9 छक्के लगाए थे और यह कारनामा उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था.
टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने की लिस्ट में टॉप 5 में भारत के इकलौते खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग पांचवे स्थान पर आते हैं. सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी में चौके-छक्कों की मदद से कुल 202 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 42 चौके और 5 छक्के जड़े.
जॉन एडरिच- 57 बाउंड्री, 1965
वियान मुल्डर- 53 बाउंड्री, 2025
मैथ्यू हेडेन- 49 बाउंड्री, 2003
इंजमाम उल हक- 47 बाउंड्री, 2002
वीरेंद्र सहवाग- 47 बाउंड्री, 2009
बाउंड्री से भरी ट्रिपल सेंचुरी
जॉन एडरिच ने पहला विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी. उन्होंने 450 गेंदें खेलते हुए नाबाद 310 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में रिकॉर्ड 52 चौके और 5 छक्के शामिल थे. यानी उनकी पारी के 238 रन (77 फीसदी) बाउंड्री के जरिए आए. ये किसी भी टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है जो अभी तक कायम है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है जिन्होंने लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में 247 गेंदों में 254 रनों की ताबड़तोड़ टेस्ट पारी खेली थी. उनकी उस पारी में 47 चौके और 1 छक्का शामिल था.