इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गिल का धमाल, एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वालों की पूरी सूची
Most Runs in a Test Series: टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की परीक्षा होती है. टेस्ट के कई रिकॉर्ड चौंकाने वाले भी हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक टेस्ट सीरीज में रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके हैं. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक 722 रन बनाए हैं. उन्होंने 90.25 की औसत से 4 शतक जड़े हैं. गिल से पहले डॉन ब्रैडमैन और वैली हैमंड जैसे दिग्गज एक सीरीज में 900+ रन बना चुके हैं.
By AmleshNandan Sinha | July 29, 2025 8:52 PM
Most Runs in a Test Series: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने लीड्स में 147 और 8 रन, बर्मिंघम में 269 और 161 रन, लॉर्ड्स में 16 और 6 रन और ओल्ड ट्रैफर्ड में 12 और 103 रनों की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने अब तक पांच मैचों की सीरीज के चार मैचों में 90.25 की औसत से 722 रन बना लिए हैं. गिल ने सीरीज में 4 शतक भी जड़े हैं. हालांकि शुभमन गिल से पहले भी कई बल्लेबाजों ने एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं. इस मामले में सबसे आगे सर डॉन ब्रैडमैन हैं. डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में अपनी दूसरी सीरीज (और इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर) में 900 से ज्यादा रन बनाए थे. ब्रैडमैन ने वैली हैमंड के 905 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 1928/29 में ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली सीरीज में बनाया था. Full list of players who scored more than 700 runs in a Test series
1948 तक डॉन ब्रैडमैन का दबदबा
ब्रैडमैन ने 1948 में अपने संन्यास तक क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए रखा. इस पूरे दौर में, हैमंड उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी रहे. इतने सालों बाद भी, ये दोनों द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 850 से ज्यादा रन (900 की तो बात ही छोड़ दें) बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. अब भारतीय कप्तान गिल इतने सालों बाद गिल, ब्रैडमैन या हैमंड से आगे निकलने से कुछ ही रन दूर हैं. उन्हें इस सूची में तीसरे नाम से आगे निकलने के लिए 118 रनों की जरूरत है. मार्क टेलर ने 1989 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज में 839 रन बनाए थे, इसी सीरीज ने ऑस्ट्रेलिया को 16 साल तक एशेज पर कब्जा करने की नींव रखी थी.
𝙄. 𝘾. 𝙔. 𝙈. 𝙄
Joint-most hundreds 💯 in a Test series by a captain 👏 👏