ये हैं ODI में एक साल में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी, 2023 में रोहित शर्मा ‘सिक्सर किंग’

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बल्ले से अबतक कुल 56 छक्के निकले हैं. जिसमें अबतक वर्ल्ड कप में कुल 20 सिक्सर लगाए हैं. इस साल सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा टॉप पर पहुंच गए हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 31, 2023 3:01 PM
an image

भारत में इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का रोमांच अपने चरम पर है. बैटर के बल्ले से चौकों और छक्कों की बरसात हो रही है. शतकों की बौछार भी हो रही है. छक्का जड़ने के मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर पहुंच गए हैं. उनके बल्ले से अबतक 20 छक्के निकल चुके हैं. यही नहीं रोहित शर्मा 2023 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

रोहित शर्मा 2023 में जमा चुके हैं 56 छक्के

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके बल्ले से अबतक कुल 56 छक्के निकले हैं. जिसमें अबतक वर्ल्ड कप में कुल 20 सिक्सर लगाए हैं. इस साल सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा टॉप पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा 2017 में भी 46 छक्के जमाए थे और रन के मामले में टॉप स्कोर रहे थे. 2017 में रोहित शर्मा ने 1293 रन बनाए थे.

यूएई के स्टार क्रिकेटर मुहम्मद वसीम इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जमाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वसीम ने अबतक 47 छक्के जमाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन इस मामले में 41 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस साल रोहित शर्मा के बल्ले से 1056 रन निकल चुके हैं और इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में शुभमन गिल 1334 रन के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

2015 में एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में कुल 58 छक्के जमाए थे. रोहित शर्मा डिविलियर्स के एक साल में सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल तीन सिक्सर दूर हैं.

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2019 में एक साल में सबसे अधिक 56 छक्के जमाए थे. रोहित शर्मा ने गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 2002 में सबसे अधिक 48 छक्के जमाए थे. रोहित शर्मा ने अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉटसन ने 2011 में 42 छक्के जमाए थे. वॉटसन 2011 में सबसे ज्यादा 1139 रन बनाए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version