यह घटना मैच की दूसरी पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब रायगढ़ रॉयल्स के बल्लेबाज सिद्धेश वीर ने ऑन-साइड में हलके हाथ से शॉट खेला. इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े हर्ष मोगवीरा ने एक रन लेने का प्रयास किया। गेंद विकेटकीपर सूरज शिंदे के पास गई, जिन्होंने तुरंत थ्रो किया. गनीमत रही कि स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच गया, लेकिन गेंद स्ट्राइकर एंड के स्टंप को उड़ा कर सीधे नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप से जा टकराई, जिससे हर्ष मोगवीरा रन आउट हो गए.
क्या रहा मैच का परिणाम
इस शानदार रन आउट के बावजूद, रायगढ़ रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 रनों पर ढेर हो गई. पुणेरी बप्पा ने यह मैच 99 रनों से जीत लिया. पुणेरी बप्पा के गेंदबाज निकित धूमल ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि सूरज शिंदे ने 40 रनों की पारी खेली.
इससे पहले, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी कुछ इसी तरह रन आउट हुए थे. श्रीलंका के थिसारा परेरा ने स्लिप कॉर्डन से थ्रो कर दोनों एंड्स के स्टंप उड़ा दिए थे, जिससे रसेल रन आउट हो गए थे. यह घटना भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी थी.