भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी के साथ उनके बिजनेस पार्टनर ने धोखाधड़ी की है. बिजनेस पार्टनर ने एमएस धोनी को 15 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. बता दें, एमएस धोनी ने 2017 क्रिकेट अकादमी सौदे में खटास को लेकर अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के दो अधिकारियों के खिलाफ रांची में आपराधिक मामला दर्ज कराया है. मामला मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ दर्ज किया गया है. दिवाकर ने कथित तौर पर विश्व स्तर पर क्रिकेट अकादमी चलाने के लिए 2017 में धोनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, लेकिन समझौते में उल्लिखित शर्तों पर कायम नहीं रहे. दिवाकर को अरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करना था और लाभ साझा करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इससे धोनी को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इससे धोनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें