MS Dhoni: एमएस धोनी ने कोच का अनोखे अंदाज में मनाया बर्थडे, फैन्स बोले माही जैसा कोई नहीं
MS Dhoni: एमएस धोनी ने टेनिस कोच सुरेंद्र कुमार काका को बर्थडे के मौके पर खास तोहफा भी दिया. धोनी ने कोच को गिफ्ट में जूते दिये. वीडियो में धोनी अपने हाथ से काका को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 7:45 PM
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)एक बार फिर सुर्खियों में हैं. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके धोनी अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वायरल वीडियो में धोनी अपने कोच का खास अंदाज में बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने टेनिस कोच का मनाया बर्थडे, दिया खास गिफ्ट
एमएस धोनी ने रांची में अपने टेनिस कोच सुरेंद्र कुमार काका का बर्थडे बेहद खास अंदाज में मनाया. धोनी बिना सूचना काका के जन्मदिन पार्टी में शामिल हो गये. जिससे कोच सुरेंद्र काफी खुश हुए. फिर धोनी ने कोच को केक अपने हाथों से खिलाया और खास तोहफा भी दिया.
धोनी ने काका को दिया अनोखा तोहफा
टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले एमएस धोनी ने टेनिस कोच सुरेंद्र कुमार काका को बर्थडे के मौके पर खास तोहफा भी दिया. धोनी ने कोच को गिफ्ट में जूते दिये. वीडियो में धोनी अपने हाथ से काका को गिफ्ट देते नजर आ रहे हैं. कोच सुरेंद्र को भी धोनी का गिफ्ट काफी पसंद आया.
धोनी के बचपन के दोस्त हैं टेनिस कोच सुरेंद्र काका
एमएस धोनी के टेनिस कोच सुरेंद्र उनके बचपन के दोस्त हैं. धोनी आज भले ही दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों में शामिल हो चुके हैं, लेकिन अपने बचपन के दोस्तों को कभी नहीं भूलते. रांची में जब भी धोनी होते हैं, दोस्तों से मिलना नहीं छोड़ते.
जेएससीए स्टेडियम में मना धोनी के टेनिस कोच का बर्थडे
धोनी के टेनिस कोच का बर्थडे पार्टी रांची के जेएससीए स्टेडियम में मनाया गया. पार्टी में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भी मौके पर मौजूद थे. इसके अलावा जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव भी बर्थडे पार्टी में मौजूद थे.