बीसीसीआई की एथिक्स कमेटी में MS Dhoni की शिकायत, नोटिस

MS Dhoni: मामला टीम इंडिया के सक्रिय सदस्य रहने के दौरन भारत सहित विदेशों में स्पोटर्स एकेडमी खोलने व चलाने का है.

By Vaibhaw Vikram | August 11, 2024 8:30 AM
an image

MS Dhoni: (रांची से राणा प्रताप की रिपोर्ट) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बीसीसीआई की एथिक्स कमेटी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है. एथिक्स ऑफिसर जस्टिस विनीत शरण ने दर्ज शिकायत के आलोक में महेंद्र सिंह धोनी को संलग्न शिकायत पर अपना लिखित जवाब 30 अगस्त को या उससे पहले शिकायतकर्ता को अग्रिम प्रति के साथ शपथ पत्र में दाखिल करने का निर्देश दिया है.  

Table of Contents

MS Dhoni: 16 सितंबर को शाम पांच बजे होगी सुनवाई

जस्टिस शरण ने शिकायतकर्ता राजेश कुमार मौर्य को निर्देश दिया कि यदि कोई उत्तर दायर करना हो, तो 14 सितंबर को या उससे पहले दाखिल कर सकते हैं, जिसकी अग्रिम प्रति प्रतिवादी को भेजी जाएगी. उत्तर विधिवत निष्पादित शपथ पत्र द्वारा समर्थित होना चाहिए. एथिक्स ऑफिसर जस्टिस शरण ने मामले की सुनवाई 16 सितंबर को शाम पांच बजे निर्धारित की है. सुनवाई वर्चुअल मोड के माध्यम से की जायेगी, जिसके लिए लिंक उनके कार्यालय द्वारा पक्षों को प्रदान किया जायेगा. सभी पक्षों को व्यक्तिगत रूप से या विधिवत अधिकृत वकील के माध्यम से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

MS Dhoni: राजेश कुमार मौर्य ने की है शिकायत दर्ज

 अमेठी के शंकरपुर गांव निवासी राजेश कुमार मौर्य ने बीसीसीआई के नियमों और विनियमों के नियम 39(2)(बी) के तहत एथिक्स ऑफिसर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. महेंद्र सिंह धोनी पर उक्त नियमों के नियम 38(4) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत में श्री मौर्य ने महेंद्र सिंह धोनी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम में सक्रिय रहने के दौरान देश के विभिन्न शहरों में स्पोर्ट्स एकेडमी खोली है. 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तान विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे. उन्होंने एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए मेसर्स अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट के पक्ष में सात मई 2017 को एक प्राधिकरण पत्र जारी किया. अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के निदेशक मिहिर दिवाकर व सौम्या दास ने श्री धोनी के नाम पर भारत के साथ विदेशों में भी विभिन्न स्थानों पर क्रिकेट एकेडमी खोलना व चलाना शुरू किया. श्री धोनी मेसर्स अरका स्पोर्ट्स से 70 प्रतिशत लाभ का दावा कर रहे हैं. जैसा की उन्होंने रांची के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर अपनी शिकायतवाद में किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version