विश्व कप 2023 अभियान समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप मुकाबले को जीत लिया है. अभियान के शुरुआत से फाइनल मुकाबले तक भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही थी. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. भारतीय फैंस सहित अन्य सभी का ये मानना था कि भारतीय टीम इस विश्व कप ट्रॉफी को जीतेगी. इस बीच ये बात भी निकाल के समने आ रही थी कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आ रहे हैं. एमएस धोनी के फैंस इस बात को सुनकर काफी खुश थे कि वह अपने कैप्टन कूल को देख पाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. माही फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आए. सभी फैंस की नजर हर एक वीआईपी बॉक्स में उन्हें तलाश रही थी कि एक बार एमएस धोनी सभी को नजर आ जाए पर ऐसा नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें