धोनी के कटआउट को दूध से नहलाया
आंध्र प्रदेश में एमएस धोनी के फैंस ने हैदराबाद में उनका 52 फीट का और नंदीगामा में 77 फीट का कटआउट लगाया है. इतना ही नहीं फैंस ने अपने चहेते धोनी के कटआउट को दूध से लहलाया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल सीजन के दौरान, ‘कैप्टन कूल’ की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में स्टेडियम में पहुंचे थे.
Also Read: VIDEO: धोनी की वह पारी, जिसने उन्हें रातों-रात बना दिया था स्टार, शतक जड़ते ही चलाई थी ताबड़तोड़ ‘गोलियां’
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
42 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की. टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 90 मैच खेले, जिसमें 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाये. उन्होंने 224 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ छह शतक और 33 अर्धशतक बनाये. वह टेस्ट में भारत के लिए 14वें सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि, धोनी का सबसे मजबूत प्रारूप वनडे था.
https://twitter.com/DHONIism/status/1676949947113959425
वनडे में धोनी का शानदार रिकॉर्ड
धोनी ने वनडे इंटरनेशनल में 350 मैचों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाये. उन्होंने भारत के लिए 10 शतक और 73 अर्द्धशतक बनाये, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183* था. वह वनडे में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. वह अब तक के 11वें सबसे सफल वनडे बल्लेबाज भी हैं. वह निचले क्रम में आते हुए 50 से अधिक की औसत से 10,000 से अधिक रन बनाने में सफल रहे, जो उनके आंकड़ों को और भी आश्चर्यजनक बनाता है.