धोनी के पास हैं दुनिया कई अनोखे नस्ल के जानवर जिनकी कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

महेंद्र सिंह धोनी को जानवरों से भी बेहद लगाव रहा है. उनके अलावा धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी कई बार एनिमल लवर के रूप में नजर आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 11:30 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों रांची में अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. धोनी का जानवरों के प्रति लगाव भी किसी से छिपा नहीं हैं. माही ने अपने फॉर्म हाउस में कुत्ते, घोड़े, गाय पाल रखे हैं. वहीं सोमवार को वाइफ साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पोनी नस्ल के घोड़े के साथ दिख रहे हैं. अपने बेहद खास दोस्त के साथ मस्ती करते हुए एमएस धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.



धोनी को जानवारों से है बहुत लगाव

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास 6 डॉगी हैं, जिनका नाम लीह, जोया, जारा, सैम, गब्बर और लिली है। उनकी तस्वीर और वीडियो धोनी की वाइफ साक्षी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं बता दें कि धौनी को जानवारों से भी बहुत लगाव है, उन्होंने कई नस्ल के कुत्ते भी पाल रखा है. धौनी के पास विदेशी नस्ल के कुत्ते हैं. उनका कुत्ता‘सैम’ बेल्जियन मैलिनोइज नस्ल का है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 75000 रुपये तक है. इसके अलावा ‘लिली’ और ‘गब्बर’ (दोनों हस्की/कीमत 60000-80000 रुपये) और ‘जोया’ (डच शेपर्ड) है.

धोनी दरअसल घुड़सवारी के पुराने शौकीन रहे हैं और उन्हें जानवरों से खासा लगाव भी रहा है. धोनी के पास कई नस्ल के घोड़े भी हैं. हाल ही में धोनी ने दो घोड़े खरीदे थे, जिसमें एक मारवाड़ी नस्ल का जो दूसरा शेटलैंड पोनी नस्ल का यह घोड़ा है. पोनी दुनिया के सबसे छोटे नस्लों में से एक है. इसकी ऊंचाई महज 3 फीट के करीब होती है. यह घोड़ा अपनी तेज गति के लिए नहीं, बल्कि शो के लिए जाना जाता है. वहीं माही का काले रंग का यह घोड़ा ‘मारवाड़ी’ नस्ल का है. माना जाता है कि राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र के राजपूत और राठौर योद्धा जंगी घोड़े के रूप में इनका इस्तेमाल करते थे. बता दें देखने मेंबेहद सुंदर मारवाड़ी नस्ल के इन घोड़ों की कीमतें 1 लाख से लेकर एक करोड़ तक होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version