CSK vs PBKS : पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की पूरी टीम 190 रन पर आल आउट हो गई. सीएसके 19.2 ओवर ही खेल पाई. कप्तान एमएस धोनी 7वें नंबर पर जब बल्लेबाजी करने उतरे तो गजब का संयोग हुआ. युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने आक्रामक शॉट लगाया. उन्होंने केवल एक हाथ से गेंद को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए भेज दिया. लेकिन उसे बाउंड्री लाइन के बाहर खड़े रविंद्र जडेजा ने कैच कर लिया. इस मजेदार क्षण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें