तो क्या रोहित शर्मा से जल रहे हैं एमएस धोनी! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से चर्चा गर्म

MS Dhoni on Rohit Sharma: भारत ने 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की. हालांकि इस जीते के बाद तमाम खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिए, लेकिन कैप्टन माही एमएस धोनी उनमें शामिल नहीं थे. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग धोनी के रोहित शर्मा से जलने या ईर्ष्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

By Anant Narayan Shukla | March 13, 2025 2:31 PM
an image

MS Dhoni on Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 12 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर साल भर के अंदर ही दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया. यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी दूसरा खिताब है. भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर पूरा देश झूम उठा, लेकिन कैप्टन कूल धोनी का एक फैसला प्रशंसकों को पसंद नहीं आया. धोनी ने इस बारे में बात करने से इनकार करने कर दिया,  जिससे उन पर असुरक्षा और रोहित से ईर्ष्या का आरोप लगाया जाने लगा. 

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करने के कारण एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. धोनी हाल ही में ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत को लेकर उनकी राय जाननी चाही. हालांकि, धोनी ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया लेकिन इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. धोनी के इस रवैये से कुछ प्रशंसकों को निराशा हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की.

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर चुप्पी साधने के कारण एमएस धोनी को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. कुछ प्रशंसकों ने यहां तक आरोप लगाया कि धोनी मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनके प्रति जलन रखते हैं. हालांकि धोनी अकेले ऐसे नहीं थे. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने इस बारे में गंभीर से सवाल किया, तो वह बिना कोई जवाब दिए वहां से चले गए.

रोहित शर्मा, धोनी के बाद कई ICC ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने पिछले साल टीम को टी20 विश्व कप में जीत दिलाई थी और रविवार (9 मार्च) को फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करके 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती. भारत ने आखिरी बार 2013 में धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. धोनी अभी भी तीनों ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं. वह 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान थे.

हालांकि, रोहित का वनडे में किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में जीत प्रतिशत कहीं बेहतर है. वह एक भी मैच हारे बिना टीम को दो ICC ट्रॉफी दिलाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. भारत 2024 में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय चैंपियन बन गया. पिछले तीन ICC टूर्नामेंटों में, भारत ने 24 में से 23 मैच जीते. एकमात्र मैच जो उन्होंने हारा वह 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल था. 

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने नौ साल तक डेट करने के बाद बिजनेसमैन अंकित से पिछले साल सगाई की थी. अब विवाह समारोह के तमाम कार्यक्रमों के बाद मसूरी हिल स्टेशन में हुई शादी में क्रिकेट जगत के कई सदस्य शामिल हुए. समारोह के कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें एमएस धोनी, सुरेश रैना और पंत बॉलीवुड के मशहूर गाने दमा दम मस्त कलंदर पर जोश से नाचते हुए नजर आए. एक अन्य क्लिप में धोनी तू जाने ना गाने को गुनगुनाते भी देखे गए. 

कभी शेन वार्न के साथ खेला, अब कोकीन सप्लाई में फंसा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, इस दिन दी जाएगी सजा

जिस टीम को नहीं समझा काबिल, चैंपियंस ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से गदगद रिकी पोंटिंग, कहा बहुत जल्द जीतेगी ICC ट्रॉफी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version