3 से 4 लीटर दूध पीते थे माही?
अंशुमन राज की मानें तो यह मात्र एक अफवाह है कि एमएस धोनी एक दिन में 3 से 4 लीटर दूध पीते है. हां, वह अपने हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहते थे और ख्याल रखते थे. लेकिन बचपन में जब वह जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आते थे तो एक छज किए घर नहीं जाते थे. अंशुमन राज ने बातचीत के क्रम में बताया कि माही और मैं जब भी मैच खेलकर निकलता था वो स्टेडियम के ठीक सामने एक चाट का ठेला लगता था जहां हर रोज हमलोग गोलगप्पे खाते थे.
धोनी का जवाब सुन रो पड़ी थी अंशुमन की बहन
साथ ही एक किससे का जिक्र करते हुए अंशुमन ने बताया कि उनकी इकलौती बहन ने एक बार कहा था कि अब तो धोनी बड़े आदमी हो गए है उसे भूल गए होंगे और मिलने की इच्छा जतायी. इसके बाद जब मैं धोनी से मिला तो मैंने सारी बातें उन्हें बतायी तो उन्होंने कहा कि फोन लगाओ. बातचीत शुरू हुई और अंशुमन की बहन ने कहा कि अब तो तुम हमे भूल गए होंगे तो धोनी ने ऐसा जवाब दिया कि बहन रो पड़ी. धोनी ने कहा, ‘ हां मैं भूल गया हूं, लेकिन मुझे याद है कि मेरी एक बहन पटना में है जो हमेशा मुझे चिकन चिली खिलाया करती थी.’
Also Read: साक्षी के प्यार में कैसे क्लीन बोल्ड हुए थे ‘कैप्टन कूल’, बेहद दिलचस्प है MS Dhoni की लव स्टोरी, पढ़ें यहां
चॉकलेट शेक, मिल्क शेक पीना पसंद
साथ ही अंशुमन ने बताया कि धोनी बहुत ज्यादा फूडी नहीं है, उन्हें चॉकलेट शेक, मिल्क शेक, ये सब पीना पसंद है. हां पहले वह चिकन के बहुत शौकीन थे लेकिन अब देशी चिकन खाते है, जिसमें ज्यादा मसाले न हो और सेहत के लिए फायदेमंद हो. अंशुमन ने माही से जुड़ी हुई कई और कहानियों का जिक्र किया और कहा कि उनकी कामयाबी देखकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.