चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज हैं गायकवाड़
आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने रुतुराज गायकवाड़ को टीम में वापस ले लिए था. इसने क साथ फ्रेंचाइजी ने तीन और खिलाड़ी को टीम में रिटेन किया था. रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई के तरफ से खेलते हुए 52 मैचों में 39.07 की औसत से 1797 रन बनाए हैं. आईपीएल 2023 खिताब जीतने के बाद संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू ने एमएस धोनी की कप्तानी और भारतीय क्रिकेट में उनकी विरासत की तारीफ की. रायुडू ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि धोनी को खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ निकालते आता है और वो ऐसा साबित करते हुए रहे हैं. उन्होंने सीएसके के लिए खेले कई विदेशी खिलाड़ियों से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कराया. मेरे ख्याल से धोनी में यह पहले से है. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे अभिव्यक्त करूं क्योंकि या तो उन पर आशीर्वाद है और या फिर उन्होंने खेल में कड़ी तपस्या की, जिसका फायदा मिला.’
एमएस धोनी का फैसला होता है सही साबित
बातचीत के दौरान अंबाती रायुडू ने आगे कहा कि कई बार ऐसा लगता है कि धोनी का फैसला सही नहीं है, लेकिन मैच का नतीजा देखने के बाद समझ आता है कि उनकी कप्तानी का फैसला 99.9 प्रतिशत सही होता है. ‘कई बार मैं सोचता था कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं जबकि मुझे वो बात सही नहीं लग रही है. मगर दिन के अंत में नतीजे दर्शाते हैं कि वो सही थे और 99.9 प्रतिशत समय उनका फैसला सही साबित हुआ. वो लंबे समय से ऐसा करते आए हैं और मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में कोई इस पोजीशन पर है, जो उनके फैसलों पर सवाल उठाए. इसकी वजह उनका सफल होना है.’
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने जीता गोल्ड
इस साल चीन के हांगझोऊ शहर में आयोजित एशियाई खेलों में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था. टीम का कमान रुतुराज गायकवाड़ संभाल रहे थें. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में गायकवाड़ ने 26 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली थी. जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल हैं.