धोनी ने कहा, मैं कप्तान बना तो रिस्पेक्ट पाने की कोशिश की, क्रिकेटर की बजाय इस रूप में याद किया जाना चाहता हूं

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं शुरुआत से चाहता हूं कि लोग मुझे सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में याद नहीं करें, मैं यह चाहता हूं कि लोग मुझ एक बेहतर इंसान के रूप में याद करें और एक बेहतर इंसान के रूप में पहचान बनाने की कोशिश आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है.

By Rajneesh Anand | October 31, 2023 1:29 PM
an image

आईसीसी विश्व कप 2023 अपने उफान पर है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने निजी जीवन के कई रोचक किस्सों का जिक्र किया और कुछ इमोशनल बातें भी कीं. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरव्यू में कहा कि भारतीय इमोशनल होते हैं. हमारे देश में इमोशन का बहुत महत्व है, यह बात मैंने समझी और कभी भी किसी खिलाड़ी के इमोशन से नहीं खेला. जब आप सबका उद्देश्य एक है तो अगर आप किसी व्यक्ति को 30-40 लोगों के बीच उसकी कमी बताएंगे तो वो बुरा मान जाएगा, वो अच्छी बात को भी नहीं सुनेगा. इसलिए मैंने वन टू वन लोगों से बात की और उनकी कमियों में सुधार के सुझाव दिये. प्रेशर सिचुएशन में कई बार खिलाड़ी हनुमान की तरह हो जाता है और अपनी स्ट्रेंथ को भूल जाता है, तब उसे उसकी स्ट्रेंथ बतानी पड़ती है.

धोनी ने बताया कि मैं कूल रहता हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि मैं खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाता हूं. मैं खुद में रहने वाला इंसान हूं. जो परिस्थितियां होती हैं, उनमें मैं क्या कर सकता हूं मैं करने की कोशिश करता हूं. टीम को मेरी कितनी जरूरत है उस हिसाब से काम करना चाहता हूं. महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं शुरुआत से चाहता हूं कि लोग मुझे सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में याद नहीं करें, मैं यह चाहता हूं कि लोग मुझ एक बेहतर इंसान के रूप में याद करें और एक बेहतर इंसान के रूप में पहचान बनाने की कोशिश आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है. मैंने यह कोशिश हमेशा की है कि मैं एक बेहतर इंसान बनूं और इसी कोशिश में जुटा हूं.

महेंद्र सिंह ने बताया कि वे टेक सेवी नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके पास फोन नहीं है. लेकिन वे अपने फोन से चिपके नहीं रहते हैं. वे फोन का ज्यादा इस्तेमाल रात के वक्त करते हैं, जब उन्हें फोन पर अलार्म लगाना पड़ता है. धोनी ने बताया कि मैं सोशल मीडिया में इसलिए ज्यादा समय इसलिए नहीं देता कि क्योंकि आखिरकार मैं इंसान हूं और लोगों की बेतुकी बातों का असर मुझपर होता है. मैं जानता हूं कि कुछ लोग मुझे पसंद करते हैं कुछ नहीं, लेकिन बेमतलब के कमेंट कई बार प्रदर्शन पर असर डालते हैं इसलिए मैं फोन से दूर रहता हूं.

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जब मैं कप्तान बना तो मैंने यह कोशिश की कि टीम के मेंबर मुझ पर विश्वास करें और उनका रिस्पेक्ट मुझे मिले. मेरे साथ टीम में सीनियर भी थे. मैंने 2004 में डेब्यू किया था और 2007 में कप्तान बना, तो मैंने कभी किसी पर हावी होने की कोशिश नहीं की. जब वे कप्तान बने तो उन्हें इसका भरोसा नहीं था, क्योंकि वे झारखंड से आते हैं और उन्हें नेशनल खेल ने की भी उम्मीद नहीं थी, ऐसे में कप्तान बनना उनके लिए सरप्राइज था. लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया और वैसे ही ड्रेसिंग रूम में रहे जैसे एक खिलाड़ी के तौर पर रहते थे.

महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि जीवन में पैसों का महत्व है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि पैसे क्यों चाहिए. किसी को पैसे अपने बच्चों के लिए चाहिए, किसी को भाई-बहनों के लिए और किसी को माता-पिता के लिए. जब तक पैसे जरूरत के लिए कमाए जाते हैं वो अच्छी चीज है, लेकिन जब पैसे सिर्फ पैसे बढ़ाने के लिए कमाए जाते हैं, तो वो चीज समस्या खड़ी करती है. अगर कोई अपनी सुविधा के लिए 10 रुपये को 25 में बदल रहा है तो वो ठीक है, लेकिन पैसे कमाने की दूसरी वजह मुझे ठीक नहीं लगती है.

महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि उसकी पत्नी या गर्लफ्रेंड अलग तरह की है तो वो गलतफहमी में है. सबकी एक ही तरह की होती है. धोनी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पत्नी को यह फर्क नहीं पड़ता कि आप टीम के कप्तान हो या पूर्व कप्तान हो. वो आपको घर में अपने हिसाब से ही जगह देती है. वो घर में हंगामा खड़ा करके यह बताती है कि हंगामे को कंट्रोल कैसे किया जाता है. फिर धोनी ने बहुत अच्छे से बताया कि यह मजाक की बातें हैं, दरअसल पत्नी हो या मां, हमारे घर को चलाती हैं. पूरा परिवार संभालती हैं. मैं एक मीडिल क्लास फैमिली से हूं और मैंने देखा है कि किस प्रकार पापा सैलरी लाकर मां को दे देते थे, उसके बाद यह उनकी जिम्मेदारी थी कि घर कैसे चलेगा. बच्चे को चाॅकलेट खाना है, तो वो उसी पैसे से आएगा, फिर मां घर के बजट को देखते हुए सारे इंतजाम करती थी. मैं अपने फ्रस्ट्रेशन कई बार घर में निकाल देता हूं, जिसे वो झेलती है. यह सही आदत नहीं है, पर होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version