MS Dhoni: ‘पहाड़ी गाने’ पर पत्नी साक्षी संग नाचते नजर आए एमएस धोनी, वीडियो वायरल

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एम वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ ऐ "पहाड़ी गाने" पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. डीजे पारस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

By AmleshNandan Sinha | December 4, 2024 6:51 AM
an image

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के साथ एक पहाड़ी गाने पर नाचते नजर आए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों पारंपरिक गढ़वाली नृत्य करते हुए एक वीडियो में कैद हुए हैं. वीडियो में क्रिकेट आइकन पूरी तरह से डांस की धुन में डूबे हुए दिखाई दे रहे थे और अपने परिवार के साथ उस वक्त का आनंद ले रहे थे. फैंस विशेष रूप से धोनी को देखकर आश्चर्य में थे और इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऋषिकेश में एक शादी समारोह का है, जिसमें धोनी अपने परिवार से साथ शामिल हुए थे.

MS Dhoni: धोनी का ऐसा रूप देख फैंस हैरान

क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत और संयमित व्यवहार के लिए जाने जाने वाले एमएस धोनी का यह रूप फैंस को काफी भा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं को अपनाने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का अभिवादन किया है. इससे कुछ दिनों पहले एमएस धोनी ने अपनी पाउट सेल्फी से इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. पूर्व भारतीय कप्तान एक बार फिर एक वीडियो में वायरल हुए हैं, जिसमें वे अपनी पत्नी साक्षी और कुछ दोस्तों के साथ एक लोकगीत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Jharkhand Election 2024: महेंद्र सिंह धोनी ने जेवीएम श्यामली में किया मतदान, साथ में थीं पत्नी साक्षी धोनी

IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी

MS Dhoni: डीजे पारस ने शेयर किया वीडियो

दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप ऋषिकेश में एक शादी समारोह की है. कुछ स्थानीय लोक कलाकारों के साथ मिलकर धोनी लोकप्रिय “पहाड़ी” गीत – गुलाबी शाहरा की धुनों पर थिरकते हुए नजर आए. पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने अपनी आकर्षक उपस्थिति से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर डीजे पारस ने शेयर किया, जिन्होंने कैप्शन में लिखा, “एमएस धोनी सर के गढ़वाली गाने पर डांस.” इंटरनेट पर पोस्ट सामने आने के बाद, कुछ यूजर्स ने गीत को गढ़वाली नहीं, बल्कि कुमाऊंनी लोकगीत होने का दावा किया है.

MS Dhoni: धोनी ने जीता “सेल्फी ऑफ द ईयर” का खिताब

पिछले हफ्ते एमएस धोनी ने “सेल्फी ऑफ द ईयर” का खिताब जीता, जब उन्हें साक्षी के साथ एक सेल्फी में ट्रेंडी पाउट पोज देते हुए देखा गया. यह तस्वीर मेरठ में हुए सलीम-सुलेमान के एक निजी संगीत कार्यक्रम की थी. धोनी के अलावा, उनके पूर्व भारतीय साथी आरपी सिंह और उनकी पत्नी देवांशी भी संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए थे. फैंस आईपीएल 2025 में एक बार फिर धोनी को खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. सीएसके ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन भी कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version