Dhoni के घर आए नन्हे मेहमान पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, वाइफ साक्षी ने शेयर किया प्यारा VIDEO

धौनी (MS Dhoni) ने स्‍कॉटलैंड से शेटलैंड पोनी नस्‍ल का यह घोड़ा खरीदा है. साक्षी (Sakshi Dhoni) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घोड़ा घर के पालतू कुत्तों के साथ दौड़ लगा रहा है.बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने भी इस वीडियो को पंसद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 2:18 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) इन दिनों रांची में अपने परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. धौनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर इस फार्म हाउस की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वहीं धौनी का जानवरों के प्रति लगाव भी किसी से छिपा नहीं हैं. अपने फॉर्म हाउस में कुत्ते, घोड़े, गाय पाल रखे हैं. वहीं हाल ही में यहां चेतक का साथ देने के लिए एक दूसरा घोड़ा भी आ चुका है. साक्षी धौनी ने शेटलैंड पोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

हाल में ही धौनी ने स्‍कॉटलैंड से शेटलैंड पोनी नस्‍ल का यह घोड़ा खरीदा है. साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घोड़ा घर के पालतू कुत्तों के साथ दौड़ लगा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने भी इस वीडियो को पंसद किया है. सोफी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि शेटलैंड पोनी बहुत ही खूबसूरत है. साथ ही सोफी ने वीडियो पर दिल वाली इमोजी भी पोस्ट किया है.

बता दें कि पिछले महीने धौनी की बेटी जीवा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नया पोस्ट डाला था, जिसमें वो एक छोटे घोड़े के साथ नजर आ रही थी. जीवा ने जिस छोटे घोड़े की तसवीर शेयर की थी, वह शेटलैंड पोनी नस्ल का यह घोड़ा है. यह घोड़ा दुनिया के सबसे छोटे नस्लों में से एक है. इसकी ऊंचाई महज 3 फीट के करीब होती है. यह घोड़ा अपनी तेज गति के लिए नहीं, बल्कि शो के लिए जाना जाता है. खबरों की माने तो धौनी ने मारवाड़ी नस्ल के ही 5-6 घोड़े और मंगाने की योजना बनाई है. रांची के सैंबो स्थित धोनी के फार्म हाउस के एक हिस्से को बकायदा हॉर्स राइडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. इसका काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version