क्रिकेट के बाद टेनिस में हुनर दिखा रहे हैं MS Dhoni, जीत के साथ दूसरे राउंड में पहुंचे कैप्टन कूल

रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में एमएस धोनी ने अपने जोड़ीदार सुमित बजाज के साथ शानदार खेल दिखाया और टूर्नामेंट का पहला मैच 9-0 से जीत लिया है. धोनी अब बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगे.

By Sanjeet Kumar | November 9, 2022 1:26 PM
an image

MS Dhoni Tennis Debut: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के बाद टेनिस में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. जेएससीए टेनिस अकादमी में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में धोनी भी भाग ले रहे हैं. धोनी इस चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. मंगलवार को धोनी अपने जोड़ीदार सुमित बजाज के साथ खेलने उतरे और पहले राउंड का मुकाबला आसानी से जीत लिया. धोनी व सुमित की जोड़ी ने डॉ गोविंद झा और हिमांशु की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से पराजित किया.

धोनी ने टेनिस में शानदार प्रदर्शन

कंट्री क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में एमएस धोनी ने अपने जोड़ीदार सुमित बजाज के साथ शानदार खेल दिखाया और टूर्नामेंट का पहला मैच 9-0 से जीत लिया है. धोनी ने मंगलवार को बेहतरीन टेनिस का नजारा पेश किया और विरोधी टीम को एक भी मौका नहीं दिया. धोनी को देखने जेएससीए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक टेनिस कोर्ट पहुंचे थे. धोनी मैच में पूरी तरह फिट नजर आए. अन्य मैचों में डीआइजी शर्मा व सुशील पांडे, संतोष व दीपक, विनित व कैफ, रोहिता व कन्हैया, तृषा, कृतिका, विजेता, शौर्य ने जीत दर्ज की. धोनी अब बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेंगे.

Also Read: MS Dhoni ने दिया 17 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स, सबसे बड़े करदाता, संन्यास के बाद बढ़ी माही की आय
इनमें भी निवेश करते हैं धोनी

ड्रोनी (गरुड़ा एयरो स्पेस के साथ मिल कर ड्रोन का उत्पादन करेंगे), बाइक रेसिंग टीम, फुटबॉल फ्रेंचाइजी, खाता-बुक मोबाइल ऐप एंड सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, फूड एंड बेवरेज कंपनी, स्पोर्ट्स फिट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट.

धोनी का शानदार क्रिकेट करियर

धोनी ने तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी की और साल 2011 में अपने दूसरे विश्व कप में भारत को ट्रॉफी जीतायी. धोनी की कप्तानी में भारत ने क्रमश: 2007 और 2013 में टी20 विश्व कप का खिताब और चैंपियंस ट्रॉफी का ताज भी अपने नाम किया. धोनी ने अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा करने से पहले भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी20 मैच खेले. उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में 4876 रन बनाए, 50 ओवर के क्रिकेट में 10773 रन और टी20ई में 1617 रन बनाए. उनके नाम 16 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version