श्रेयस अय्यर ने दिखाया दम, IPL 2025 के बाद मुंबई T20 लीग में सूर्यकुमार की टीम को दी शिकस्त

Mumbai T20 League: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर ने मुंबई टी20 लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स को सूर्यकुमार यादव की ट्रायंफ्स नाइट्स पर रोमांचक चार विकेट की जीत दिलाई.

By Anant Narayan Shukla | June 7, 2025 6:46 AM
an image

Mumbai T20 League: आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब मुंबई टी20 लीग में कमाल दिखाया है. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम को जबरदस्त पटखनी दी. भारत के दो सफेद गेंद विशेषज्ञों की टक्कर में श्रेयस अय्यर की सोबो मुंबई फाल्कन्स ने सूर्यकुमार यादव की ट्रायंफ्स नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट को शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स की शुरुआत पिच पर स्विंग मूवमेंट के चलते लड़खड़ा गई और टीम ने 145/5 का स्कोर खड़ा किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव केवल 1 रन बनाकर कार्तिक मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद ओपनर सिद्धांत अधात्राव ने संघर्षपूर्ण अर्धशतक जड़ा और सूर्यश शेडगे के साथ 46 रन की साझेदारी की. सिद्धांत को निखिल गिरी ने आउट किया. अंतिम ओवरों में सूर्यश (49 रन, 21 गेंद)* और मकरंद पाटिल (13)* ने नाबाद 33 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाल्कन्स की शुरुआत भी खराब रही. हितेश कदम ने ईशान मुलचंदानी और श्रेयंश राय को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया. इसके बाद अय्यर (13) और अंगकृष रघुवंशी ने 54 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन अय्यर को परिक्षित वलसंगकर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. फिर विनायक भोईर (33) और आकाश पारकर (30) ने 56 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. भोईर आउट जरूर हुए, लेकिन आकाश पारकर और कुश कारिया ने संयम दिखाते हुए चार गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.

दिन के दूसरे मुकाबले में बांद्रा ब्लास्टर्स ने मारी बाजी

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में बांद्रा ब्लास्टर्स ने आखिरी गेंद तक चले रोमांच में आकाश टाइगर्स को एक रन से हराया डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में बांद्रा ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज धनित राउत (4/29) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आकाष टाइगर्स को एक रन से हरा दिया.

154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने अपने शीर्ष चार विकेट सिर्फ 20 रन पर गंवा दिए. हालांकि अनुभवी ओपनर जय बिस्टा ने 48 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेलकर वापसी की कोशिश की. लेकिन जैसे ही धनित राउत ने उन्हें आउट किया, टाइगर्स की रनगति थम गई और टीम 152/8 तक ही पहुंच सकी.

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स ने भी शुरुआत में विकेट गंवाए, लेकिन ओम केशकमट (40 रन) और ध्रुमिल मातकर (33 रन) की उपयोगी पारियों की बदौलत टीम ने 153 रन का स्कोर खड़ा किया. आकाष टाइगर्स के लिए शम्स मुलानी ने शानदार गेंदबाजी की और 3/12 के आंकड़े के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे.

कौन जीतेगा WTC 2025 फाइनल? डिविलियर्स ने इस टीम को बताया फेवरेट

केएल राहुल ने शतक जड़ दिखाए तेवर, बाकी फिसले, इंग्लैंड लायंस vs भारत ए का पहले दिन ऐसा रहा हाल

ICC ने की घोषणा, WTC फाइनल से पहले 7 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version