‘सभी को एक स्पष्ट संदेश’, टेस्ट हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दिया इस्तीफा, इसे बताया कारण

Najmul Hasan Shanto Resigns from Bangladesh Test Captaincy: श्रीलंका से दूसरे टेस्ट में पारी और 78 रन से हारने के बाद बांग्लादेश को सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी. इस करारी हार के बाद नजमुल हुसैन शांटो ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. कोलंबो में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शांतो ने यह फैसला टीम के हित में बताया.

By Anant Narayan Shukla | June 28, 2025 2:06 PM
an image

Najmul Hasan Shanto Resigns from Bangladesh Test Captaincy: श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने पारी और 78 रन से गंवा दिया. नजमुल हुसैन शांतो ने इस हार के बाद बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. पहले से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि शांटो टेस्ट कप्तान के रूप में जारी नहीं रहेंगे. शनिवार को कोलंबो में श्रीलंका से एक पारी और 78 रन की करारी हार के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की.

शांतो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मेरे पास एक घोषणा है. मैं बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं इस फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर आगे नहीं बढ़ना चाहता और मैं सभी को एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है. यह पूरी तरह से टीम की भलाई के लिए है और मुझे लगता है कि इससे टीम को फायदा होगा.”

तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान होना सही नहीं- शांतो

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना सही है, इसलिए उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. हाल ही में बांग्लादेश ने मेहदी हुसैन को वनडे कप्तान बनाया है, जबकि शांतो पहले ही टी20 कप्तानी से हट चुके हैं. उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ वर्षों से मुझे इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मौका मिला है और मैं नहीं मानता कि तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान होना तर्कसंगत है. यह मेरी पूरी तरह से निजी राय है. क्रिकेट बोर्ड की राय अलग हो सकती है और मैं उसका पूरा सम्मान करता हूं. मेरी नजर में तीन कप्तानों के साथ टीम को चलाना मुश्किल होगा. इसलिए टीम के हित में मैं यह कदम उठा रहा हूं.”

यह पूरी तरह व्यक्तिगत मामला- शांतो

शांतो ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी भी तरह की नाराजगी या व्यक्तिगत भावना से प्रेरित नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इसे व्यक्तिगत मामला न समझें या यह न सोचें कि मैंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि मुझे वनडे कप्तानी नहीं मिली. मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं. यह फैसला पूरी तरह टीम की भलाई के लिए है. इसमें कुछ भी निजी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में वे कुछ दिन पहले ही क्रिकेट संचालन विभाग को इस बारे में सूचित कर चुके थे.

दूसरे टेस्ट मैच का कैसा रहा हाल

दूसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने प्रभात जयसूर्या की घातक गेंदबाजी और पाथुम निसंका की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 78 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली. मैच के चौथे दिन सिर्फ 28 मिनट में जयसूर्या ने लिटन दास, नयीम हुसैन और तैजुल इस्लाम को आउट कर पांच विकेट पूरे किए. इस जीत से श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में कीमती अंक भी हासिल किए. पहली पारी में श्रीलंका ने निसंका (158), चांदीमल (93) और कुसल मेंडिस (84) की बदौलत 458 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश 247 और 133 रन ही बना सका, जिससे मैच पूरी तरह श्रीलंका के पक्ष में चला गया.

इस गेंदबाज ने ढाया कहर, ताश के पत्तों की तरह बिखरा बांग्लादेश, इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को जिताई सीरीज

‘अंपायरों को सजा मिलनी चाहिए’, पहली टेस्ट हार के बाद भड़के वेस्टइंडीज के कप्तान, जानें क्या है वजह

ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, WTC में ऐसी उपलब्धि वाले बने पहले क्रिकेटर, दूसरे नंबर वाले आधे पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version