रायगढ़ रॉयल्स की ओर से सिद्धेश वीर ने दमदार पारी खेली और महज एक रन से शतक चूक गए. उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके साथ हर्ष मोगवीरा ने भी 39 गेंदों में 48 रन की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों की बदौलत रायगढ़ ने 190/4 का स्कोर खड़ा किया.
रविवार को हुए इस मुकाबले में भारत के अंडर 19 विश्व कप स्टार अर्शिन कुलकर्णी ने 77 रन की पारी खेलकर नासिक टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई. नासिक टाइटंस ने लक्ष्य का पीछा बेहतरीन अंदाज में किया. ओपनर अर्शिन कुलकर्णी ने मंदार भंडारी (28) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. अर्शिन ने 53 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. मध्यक्रम में कुछ विकेट जल्दी गिरे, लेकिन अंत में रंजीत निकम और अथर्वा काले की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई. कुलकर्णी के अर्धशतक से टाइटंस ने 191 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
ईगल नासिक टाइटंस की ओर से फाइनल में रंजीत ने 13 गेंदों पर 31 रन (2 छक्के, 3 चौके) और अथर्वा ने 7 गेंदों में 23 रन (2 छक्के, 2 चौके) बनाकर नासिक टाइटंस को विजेता बना दिया. टूर्नामेंट में व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो सबसे ज़्यादा रन सिद्धेश वीर के बल्ले से आए. उन्होंने 11 मैचों में 56.25 की औसत से 450 रन बनाए, जिसमें 46 चौके और 18 छक्के शामिल थे. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तनय संघवी रहे, जिन्होंने 11 मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम किए.
पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट से तोड़ा नाता, खुद बताया इस निर्णय का कारण, अब करेंगे ये काम
‘ये जरूरी नहीं है ठीक है…’ एक गलती और बड़-बड़ करते खुद को कोचिंग देने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो
गांगुली-धोनी की कप्तानी में जो न हुआ गिल के नेतृत्व ने कर दिखाया, 93 साल में टीम इंडिया ने पहली बार छुआ ये मुकाम