विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. सभी टीमों ने अभी तक अपने आधे से अधिक मुकाबले खेल लिए हैं. भारत ने अभी तक खेले गए सभी सात मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारत के बेहतरीन लय को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है. लियोन ने इंडिया टुडे पर दो मुख्य दावेदार टीम को लेकर बात की. लियोन का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं ईमानदारी से मानता हूं कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा. भारत मेरे लिए नंबर वन टीम है. मेरा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगे और ये मुकाबला आफ़ी रोमांचक रहेगा. भारत पर भी पूरे देश का दबाव होगा जो उनसे जीत की उम्मीद कर रहे हैं और उनके प्रशंसक अपनी टीम को लेकर काफी भावुक भी रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें