Cricket World Cup Final : ऑस्ट्रल‍ियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ में FIR के लिए दी तहरीर, जांच शुरू

ऑस्ट्रल‍ियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का एक फोटो वायरल हो रहा है. वह क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए हैं. इस तस्वीर से भारतीयों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए अलीगढ़ के RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने मिचेल मार्श पर FIR कराने को थाना देहली गेट में तहरीर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 9:59 PM
an image

अलीगढ़ : ऑस्ट्रेल‍ियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श का एक फोटो वायरल हो रहा है. वह क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए हैं. इस तस्वीर से भारतीयों की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए अलीगढ़ के RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने मिचेल मार्श पर FIR कराने को थाना देहली गेट में तहरीर दी है. आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने आरोप लगाया है कि यह ट्रॉफी का अपमान है. ऑस्ट्रेल‍ियाई क्रिकेटर ने 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. अलीगढ़ पुलिस की साइबर सेल इस फोटो की वास्तविकता की जांच कर रही है. केशव देव ने कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया . मिचेल मार्श ने हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई ट्राफी के ऊपर अपने पैरों को रखकर फोटो खिंचवाया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. यह देखकर बहुत ही पीड़ा हुई. भावनाओं को ठेस पहुंची है. यह मेरे देश हिंदुस्तान और 140 करोड़ देशवासियों का अपमान किया है. इसलिए यह एक अपराध की श्रेणी में आता है.

इस मामले में फोटो साइबर सेल को जांच के लिए भेज दिया गया है. वास्तविकता की जानकारी होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

अभय कुमार , क्षेत्राधिकारी प्रथम अलीगढ़

देश के सम्मान को पहुंचाई है ठेस

आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने थाना देहली गेट पुलिस से निवेदन किया है कि अपमानजनक व्यवहार करने वाले वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मिचेल मार्श के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही हिंदुस्तान के साथ होने वाले किसी भी मैच में उनके खेलने को आजीवन प्रतिबंध भी किया जाए. तहरीर की कॉपी प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को भी भेजी है. केशव देव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा ट्रॉफी का अपमान करना हिंदुस्तान के सम्मान को ठेस पहुंचना है. इसलिए म‍िशेल मार्श पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

 

 

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version