WTC Final से पहले टीम इंडिया के लिए न्यू जर्सी जारी, आप भी देखें फर्स्ट लुक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया नये डिजाइन की जर्सी में नजर आयेगी. टीम के नये किट प्रायोजन एडिडास ने टीम की नयी जर्सी का फर्स्ट लुक जारी किया है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल लंदन के द ओवल में सात जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | June 1, 2023 8:55 PM
feature

भारतीय क्रिकेट टीम की नयी जर्सी के डिजाइन का खुलासा हो गया है. इस जर्सी को नये किट प्रायोजक एडिडास ने डिजाइन किया है. इस बार, भारत के पास ODI और T20I के लिए अलग-अलग डिजाइन की जर्सी होगी. पुरुषों की भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले में नयी जर्सी में नजर आयेगी. यह मुकाबला द ओवल में 7 जून से शुरू होगा.

नयी जर्सी का वीडियो आया सामने

टीम इंडिया की जर्सी में तीन धारियां हैं जो इसके नये किट प्रायोजक एडिडास से संबंधित हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने एडिडास को बीसीसीआई के किट प्रायोजक घोषित किया था. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि एडिडास को खेल के सभी प्रारूपों में किट निर्माण के लिए विशेष अधिकार दिया गया है. एडिडास बीसीसीआई के लिए सभी मैच और प्रशिक्षण के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता होगा. यह कंपनी पुरुष, महिला और युवा टीमों के जर्सी का प्रायोजक भी होगा.

Also Read: WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए तेज गेंदबाजों ने कसी कमर, फाइनल में होगा असली टेस्ट
मार्च 2028 तक किट प्रायोजक बना रहेगा एडिडास

बीसीसीआई ने मंजूरी दी है कि एडिडास के साथ यह करार जून 2023 से मार्च 2028 तक चलेगा. बोर्ड ने पुष्टि की थी कि टीम इंडिया पहली बार तीन धारियों वाली जर्सी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन के फाइनल में नजर आयेगी. साझेदारी के बारे में बात करते हुए, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि हम क्रिकेट के खेल को विकसित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस यात्रा में दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक एडिडास के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं.


भारत ए और बी के लिए भी किट प्रायोजक है एडिडास

पुरुषों और महिलाओं की सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अलावा एडिडास भारत “ए” पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम, भारत “बी” पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम, भारत अंडर-19 पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम, उनके कोच, और कर्मचारियों के लिए भी किट प्रायोजक होगा. इधर, भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच गये हैं और होने वाले बड़े मुकाबले को लेकर लगातार अभ्यास कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version